ETV Bharat / state

पीएल पुनिया बोले-स्वार्थी नेता छोड़ रहे हैं कांग्रेस, जहां जाएंगे वहां पछताएंगे - Priyanka Gandhi

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद घोषणापत्र के सिलसिले में राजधानी लखनऊ पहुंचे. इस दौरान पीएल पुनिया ने ETV BHARAT से खास बातचीत की. पेश है बातचीत के प्रमुख अंश-

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया.
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया.
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 9:29 PM IST

लखनऊः विधानसभा चुनाव 200 में जनता को लुभाने के लिए कांग्रेस पार्टी घोषणा पत्र तैयार कर रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस घोषणापत्र में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इन्हीं नेताओं में से एक हैं पूर्व सांसद पीएल पुनिया. पीएल पुनिया रविवार को कांग्रेस के घोषणापत्र के सिलसिले में राजधानी लखनऊ पहुंचे. इस दौरान पीएल पुनिया ने ETV BHARAT से खास बातचीत करते हुए मेनिफेस्टो से लेकर कांग्रेस पार्टी से लगातार नेताओं के दूर जाने और कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रियंका और राहुल को अनुभवहीन बताने जैसे सवालों का जवाब दिया.

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया.
सवाल: कांग्रेस लंबा चौड़ा मेनिफेस्टो तैयार कर रही है, इसमें खास क्या है?
जवाब: मेनिफेस्टो बन रहा है अभी तैयार नहीं है, इसलिए अंतिम रूप से क्या-क्या बिंदु इसमें सम्मिलित किए जाएंगे. क्या-क्या हमारे वायदे होंगे, यह तभी पता लगेगा जब मेनिफेस्टो तैयार होगा. लेकिन कांग्रेस पार्टी का मेनिफेस्टो और बाकी के मेनिफेस्टो में फर्क है. उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो तो हर पार्टी बनाती है लेकिन कांग्रेस पार्टी के नाेता लोगों के बीच जाकर पूछेंगे कि उनकी राय क्या है? वह क्या चाहते हैं कि हम उनसे क्या वादा करें, उसी हिसाब से हम मेनिफिस्टो तैयार करेंगे. इससे जब मेनिफेस्टो बनकर आए तो सबको यह लगे कि यह तो मेरी कही हुई बात है, मेरा ही मेनिफेस्टो है.

पीएल पुनिया ने कहा कि अब तक 12 मंडलों में हम जा चुके हैं. तेरहवां मंडल लखनऊ का है. सभी जगह कृषि से संबंधित, सिंचाई से संबंधित, रोजगार से संबंधित, महंगाई से संबंधित, सरकारी कर्मचारियों से संबंधित, आशा बहू और आंगनबाड़ियों से संबंधित, जो नियमित कर्मचारी नहीं हैं जो संविदा पर हैं या इस तरह के जो कर्मचारी हैं जिन्हें नियमित होना चाहिए इस तरह के बहुत सारे मुद्दे हैं. अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति और बैकवर्ड क्लास के मुद्दे हैं, जो कास्ट सेंसस होना चाहिए उनके लिए लोगों ने सुझाव दिए. यह सब मुद्दे शामिल किए गए हैं. अब बैठकर तय करना है कि कौन-कौन से मुद्दे मेनिफेस्टो में रखना है.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी बवाल में दो की मौत, गोरखपुर में सीएम का सभी कार्यक्रम रद्द, लखनऊ लौटे योगी


सवाल: पार्टी में जो बड़े नेताओं की भगदड़ मची है, अनदेखी के आरोप नेतृत्व पर लग रहे हैं, क्या कहेंगे?
जवाब: अपने स्वार्थ में जिन्हें लालच लगता है और उनको यह लगता है कि अगले चुनाव के बाद वह जीतने की स्थिति में हैं तो वे भाग भागकर जाएंगे. पार्टी में कोई भगदड़ नहीं मची है. उन्होंने कहा कि मैं इससे सहमत नहीं हूं कि भगदड़ मची है. उन्होंने कहा कि इक्का-दुक्का कोई गया है तो उनको महत्त्व नहीं मिलेगा, वहां और वह पछताएंगे.

सवाल: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रियंका और राहुल को अनुभवहीन बताया. यूपी का नेतृत्व प्रियंका के हाथ में है तो आपकी नजर में क्या है, क्या कहेंगे?
जवाब: अब यह उनका अपना नजरिया है. वे नाराज हैं, वे दुखी हैं. कुछ भी बात कह रहे हैं.

लखनऊः विधानसभा चुनाव 200 में जनता को लुभाने के लिए कांग्रेस पार्टी घोषणा पत्र तैयार कर रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस घोषणापत्र में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इन्हीं नेताओं में से एक हैं पूर्व सांसद पीएल पुनिया. पीएल पुनिया रविवार को कांग्रेस के घोषणापत्र के सिलसिले में राजधानी लखनऊ पहुंचे. इस दौरान पीएल पुनिया ने ETV BHARAT से खास बातचीत करते हुए मेनिफेस्टो से लेकर कांग्रेस पार्टी से लगातार नेताओं के दूर जाने और कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रियंका और राहुल को अनुभवहीन बताने जैसे सवालों का जवाब दिया.

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया.
सवाल: कांग्रेस लंबा चौड़ा मेनिफेस्टो तैयार कर रही है, इसमें खास क्या है?
जवाब: मेनिफेस्टो बन रहा है अभी तैयार नहीं है, इसलिए अंतिम रूप से क्या-क्या बिंदु इसमें सम्मिलित किए जाएंगे. क्या-क्या हमारे वायदे होंगे, यह तभी पता लगेगा जब मेनिफेस्टो तैयार होगा. लेकिन कांग्रेस पार्टी का मेनिफेस्टो और बाकी के मेनिफेस्टो में फर्क है. उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो तो हर पार्टी बनाती है लेकिन कांग्रेस पार्टी के नाेता लोगों के बीच जाकर पूछेंगे कि उनकी राय क्या है? वह क्या चाहते हैं कि हम उनसे क्या वादा करें, उसी हिसाब से हम मेनिफिस्टो तैयार करेंगे. इससे जब मेनिफेस्टो बनकर आए तो सबको यह लगे कि यह तो मेरी कही हुई बात है, मेरा ही मेनिफेस्टो है.

पीएल पुनिया ने कहा कि अब तक 12 मंडलों में हम जा चुके हैं. तेरहवां मंडल लखनऊ का है. सभी जगह कृषि से संबंधित, सिंचाई से संबंधित, रोजगार से संबंधित, महंगाई से संबंधित, सरकारी कर्मचारियों से संबंधित, आशा बहू और आंगनबाड़ियों से संबंधित, जो नियमित कर्मचारी नहीं हैं जो संविदा पर हैं या इस तरह के जो कर्मचारी हैं जिन्हें नियमित होना चाहिए इस तरह के बहुत सारे मुद्दे हैं. अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति और बैकवर्ड क्लास के मुद्दे हैं, जो कास्ट सेंसस होना चाहिए उनके लिए लोगों ने सुझाव दिए. यह सब मुद्दे शामिल किए गए हैं. अब बैठकर तय करना है कि कौन-कौन से मुद्दे मेनिफेस्टो में रखना है.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी बवाल में दो की मौत, गोरखपुर में सीएम का सभी कार्यक्रम रद्द, लखनऊ लौटे योगी


सवाल: पार्टी में जो बड़े नेताओं की भगदड़ मची है, अनदेखी के आरोप नेतृत्व पर लग रहे हैं, क्या कहेंगे?
जवाब: अपने स्वार्थ में जिन्हें लालच लगता है और उनको यह लगता है कि अगले चुनाव के बाद वह जीतने की स्थिति में हैं तो वे भाग भागकर जाएंगे. पार्टी में कोई भगदड़ नहीं मची है. उन्होंने कहा कि मैं इससे सहमत नहीं हूं कि भगदड़ मची है. उन्होंने कहा कि इक्का-दुक्का कोई गया है तो उनको महत्त्व नहीं मिलेगा, वहां और वह पछताएंगे.

सवाल: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रियंका और राहुल को अनुभवहीन बताया. यूपी का नेतृत्व प्रियंका के हाथ में है तो आपकी नजर में क्या है, क्या कहेंगे?
जवाब: अब यह उनका अपना नजरिया है. वे नाराज हैं, वे दुखी हैं. कुछ भी बात कह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.