लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से कांग्रेस पार्टी ने हर रोज पांच सवाल पूछने का फैसला किया है. तीसरे दिन पार्टी मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने योगी आदित्यनाथ सरकार से पांच सवाल किए और उनके जवाब मांगे हैं. पहले दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और दूसरे दिन वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने सरकार से पांच सवाल पूछे थे.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सीएम योगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षकों और शिक्षामित्रों से धोखा किया है. चुनाव के पहले बेरोजगारों से किए गए वादों को योगी सरकार भूल गई है. लोक कल्याण संकल्प पत्र में किसानों के साथ किए गए वादों को भी सरकार नहीं निभा रही है.
कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि बीजेपी ने संकल्प पत्र में वादा करने के बाद भी छात्राओं के साथ छल किया है. संकल्प पत्र में स्वरोजगार के लिए मेगा फूड पार्क, फूड पार्क बनाने और फूड प्रोसेसिंग आधारित उद्योगों का वादा भी पूरा नहीं किया गया. अल्पसंख्यकों, बुनकरों की समस्याओं के समाधान और रोजगार पर किए गए एक भी वादे को सरकार पूरा नहीं कर रही है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जनता के इन सभी सवालों का उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को जवाब देना होगा.
सरकार से पूछे ये 5 सवाल
- भाजपा ने शिक्षकों, शिक्षामित्रों से किया धोखा, बेरोजगारों के साथ किया वादा भूल गई सरकार। लोक कल्याण संकल्प पत्र में किसानों के साथ किए गए वादों को नहीं निभाया
- भाजपा ने संकल्प पत्र में वादा करने का बाद छात्र-छात्राओं के साथ किया छल
- संकल्प पत्र में स्वरोजगार के लिए मेगा फूड पार्क, फूड पार्क बनाने और फूड प्रोसेसिंग आधारित उद्योगों का वादा भी पूरा नहीं किया गया
- अल्पसंख्यकों, बुनकरों की समस्याओं के समाधान और रोजगार पर किया गया एक भी वादा नहीं निभाया
- नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जनता के इन सभी सवालों का उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को जवाब देना होगा.
इसे भी पढे़ं- नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- उन्नाव कांड को लेकर योगी सरकार नाकाम