लखनऊ: कांग्रेस की विधायक और प्रियंका गांधी की करीबी युवा नेता आराधना मिश्रा को लगता है कि कांग्रेस विकल्प के रूप में उभर कर सामने आ रही है. प्रियंका गांधी के आने से कांग्रेस में उत्साह है. ऐसे ही कांग्रेस और उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़े तमाम मुद्दों पर आराधना ने खुलकर ईटीवी भारत से बातचीत की.
- आराधना ने कहा कि इस बार कांग्रेस पूरी ईमानदारी से चुनाव लड़ रही है.
- ईमानदारी से इसलिए कहूंगी क्योंकि कार्यकर्ताओं में जो उत्साह देखने को मिल रहा है.
- वह इसलिए क्योंकि प्रियंका गांधी इस बार जनरल सेक्रेट्री बन कर आई हैं.
- हमने अच्छे उम्मीदवार दिए. अच्छे से तैयारी की है. वरिष्ठ नेताओं ने उनके लिए प्रचार किया.
- इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में 23 को जब परिणाम आएंगे तो जनता का कांग्रेस पर विश्वास दिखेगा.
हर क्षेत्र में गई हैं प्रियंका
प्रियंका के आने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है. प्रियंका ने बहुत मेहनत की है. हर क्षेत्र में गई हैं. चार दिन का लखनऊ मुख्यालय पर उनका प्रवास रहा. एक-एक कार्यकर्ता से मिलीं. बात की और उनकी बात सुनीं. क्षेत्रवार जनता से मुलाकात के आधार पर प्रत्याशियों का टिकट वितरण किया गया है. ईमानदारी से पहल की गई है. इसका परिणाम अच्छा आने वाला है. परिवर्तन होगा.
मोदी जी से राहुल गांधी लड़ रहे हैं
हर नेता प्रियंका को आने से उत्साहित बता रहा है तो क्या राहुल गांधी इसके लिए पर्याप्त नहीं थे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पूरे देश को देख रहे हैं. आज की तारीख में इस बात से कोई नकार नहीं सकता कि अगर कोई मोदी जी से लड़ाई लड़ रहा है तो राहुल गांधी जी लड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीट है. यहां पर ऐसा कोई व्यक्ति चाहिए था, जो राहुल जी के विचारों को लेकर के आगे बढ़े और उसी हिसाब से काम करें जैसे राहुल गांधी जी खुद करना चाहते हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग थी कि उत्तर प्रदेश का नेतृत्व प्रियंका के हाथों में जाना चाहिए.
हिंदुस्तान सबसे बड़ा लोकतंत्र है
कांग्रेस को कितनी सीट मिलेगी यह कह पाना मुश्किल है. बीजेपी का कोई कहता कि 70 सीट आएगी तो कोई कहता है कि 75 और कोई 80. हम कई बार सोचते हैं कि कहीं वह लोग यह भी न कह दे कि यूपी में 80 से भी ज्यादा सीटें पाएंगे। यह कह पाना मुश्किल है. यह लोकतंत्र है. हिंदुस्तान सबसे बड़ा लोकतंत्र है. हिंदुस्तान का सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश है. हमें उत्तर प्रदेश की जनता पर भरोसा है. हम सच की लड़ाई लड़ रहे हैं. जनता हमारे साथ रहेगी. यह मुझे भरोसा है.