ETV Bharat / state

लखनऊ: अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए कांग्रेस का 'सेवा सत्याग्रह' - seva satyagraha

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए कांग्रेस सेवा सत्याग्रह शुरू करेगी. इसके तहत प्रदेश भर में 25 लाख जरूरतमंद लोगों को कांग्रेस की ओर से राशन मुहैया कराया जाएगा.

कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा.
कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा.
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 9:31 PM IST

लखनऊ: अजय कुमार लल्लू को जेल भेजे जाने को मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने राजनीतिक आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. इसके लिए 'सेवा सत्याग्रह' का ऐलान किया गया है, जिसके तहत 25 लाख जरूरतमंद लोगों को कांग्रेस की ओर से राशन मुहैया कराया जाएगा.

कांग्रेस का 'सेवा सत्याग्रह'.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए सेवा सत्याग्रह महाअभियान की थीम 'सेवा की होगी विजय, हम सबमें लल्लू अजय' को बनाया है. कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा 'मोना', पूर्व विधायक इमरान मसूद और पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 'कांग्रेस का सिपाही-मजदूरों का भाई' नारे के साथ पूरे सूबे में कांग्रेसजन 25 लाख जरूरतमंदों को भोजन वितरित करेंगे.

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों के पास जाकर यह बताएंगे कि किस तरह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जब गरीबों की मदद करने की कोशिश की, तो सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया, लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का सेवा सत्याग्रह अभियान रुकेगा नहीं.

ये भी पढ़ें- मंदिर में एक साथ नहीं जा सकेंगे 5 से ज्यादा श्रद्धालु

प्रदेश स्तरीय अनुशासन समिति के सदस्य इमरान मसूद ने कहा कि सेवा सत्याग्रह के दौरान सूबे के हर जिले में कांग्रेस रसोई संचालित करेगी. 25 लाख जरुरतमंदों लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन वितरित करेगी.

कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने कहा कि अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 90 लाख से अधिक लोगों को खाना खिलाया गया. 10 लाख से अधिक लोगों को प्रदेश से बाहर मदद की गई. 22 जिलों में हमने अपने कार्यालयों को साझी रसोईघरों में तब्दील कर दिया. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में इस सेवा सत्याग्रह में प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए 10 लाख पोस्टर लगेंगे. इस महा अभियान सेवा सत्याग्रह में पोस्टकार्ड लिखकर और सोशल मीडिया पर बड़े अभियान के जरिए भी आवाज उठाई जाएगी.

लखनऊ: अजय कुमार लल्लू को जेल भेजे जाने को मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने राजनीतिक आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. इसके लिए 'सेवा सत्याग्रह' का ऐलान किया गया है, जिसके तहत 25 लाख जरूरतमंद लोगों को कांग्रेस की ओर से राशन मुहैया कराया जाएगा.

कांग्रेस का 'सेवा सत्याग्रह'.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए सेवा सत्याग्रह महाअभियान की थीम 'सेवा की होगी विजय, हम सबमें लल्लू अजय' को बनाया है. कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा 'मोना', पूर्व विधायक इमरान मसूद और पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 'कांग्रेस का सिपाही-मजदूरों का भाई' नारे के साथ पूरे सूबे में कांग्रेसजन 25 लाख जरूरतमंदों को भोजन वितरित करेंगे.

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों के पास जाकर यह बताएंगे कि किस तरह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जब गरीबों की मदद करने की कोशिश की, तो सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया, लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का सेवा सत्याग्रह अभियान रुकेगा नहीं.

ये भी पढ़ें- मंदिर में एक साथ नहीं जा सकेंगे 5 से ज्यादा श्रद्धालु

प्रदेश स्तरीय अनुशासन समिति के सदस्य इमरान मसूद ने कहा कि सेवा सत्याग्रह के दौरान सूबे के हर जिले में कांग्रेस रसोई संचालित करेगी. 25 लाख जरुरतमंदों लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन वितरित करेगी.

कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने कहा कि अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 90 लाख से अधिक लोगों को खाना खिलाया गया. 10 लाख से अधिक लोगों को प्रदेश से बाहर मदद की गई. 22 जिलों में हमने अपने कार्यालयों को साझी रसोईघरों में तब्दील कर दिया. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में इस सेवा सत्याग्रह में प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए 10 लाख पोस्टर लगेंगे. इस महा अभियान सेवा सत्याग्रह में पोस्टकार्ड लिखकर और सोशल मीडिया पर बड़े अभियान के जरिए भी आवाज उठाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.