ETV Bharat / state

कांग्रेस का सेवा सत्याग्रह, प्रियंका ने पाती के साथ भेजी 10 लाख दवाओं की किट

author img

By

Published : May 30, 2021, 2:30 PM IST

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लोगों की सीधी मदद के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में 10 लाख दवाओं की किट भेजी हैं. दवाओं की पहली खेप लखनऊ के आसपास जिलों के लिए रवाना कर दी गई है

प्रियंका गांधी ने यूपी को दी 10 लाख दवा किट
प्रियंका गांधी ने यूपी को दी 10 लाख दवा किट

लखनऊ: कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कांग्रेस ने जनता की सेवा के लिए सेवा सत्याग्रह शुरू किया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में 10 लाख दवाओं की किट भेजी है. दवाओं की पहली खेप लखनऊ के आसपास जिलों के लिए रवाना भी कर दी गई है. कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि ग्रामीण इलाकों में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते बुखार की दवाओं की भारी किल्लत है. कांग्रेस की तरफ से बांटी जाने वाली होम आइसोलेशन कोरोना उपचार किट से लोगों को काफी राहत मिलेगी. उपचार किट के साथ प्रियंका की पाती(संदेश) भी कांग्रेसी गांव-गांव पहुंचा रहे हैं.

प्रियंका गांधी ने यूपी को दी 10 लाख दवा किट
प्रियंका गांधी ने यूपी को दी 10 लाख दवा किट
गांव-गांव जा रहा प्रियंका गांधी का संदेश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पंचायत चुनाव में जीते हुए प्रतिनिधियों से पत्र के जरिए संवाद स्थापित कर रहीं हैं. इसके पहले प्रधानों को नए साल में महासचिव ने कार्ड भेजकर शुभकामनाएं दी थीं. इस बार प्रियंका गांधी ने पंचायत प्रतिनिधियों को भेजे गए खत में जीत की बधाई के साथ कोरोना महामारी में सहयोग करने की अपील की है. प्रियंका गांधी ने अपनी पाती में लिखा है कि यह स्पष्ट हो चुका है कि सरकार की अधिकतम चिंता लोगों की जिंदगी बचाने में नहीं है, बल्कि एक नेता की छवि बचाने में है. राजनीतिक मतभेद भुलाकर सबकी मदद करें प्रियंका ने आगे लिखा कि हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है कि सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता देश होने के बावजूद देश में वैक्सीन की कमी है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि इंसानियत का यह तकाजा है कि राजनीतिक मतभेद से ऊपर उठकर हम सबकी मदद करें. पूरे सूबे के नव निर्वाचित प्रधानों, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों को महासचिव प्रियंका गांधी का खत कांग्रेसी गांव-गांव पहुंचाने में लगे हैं. सेवा के साथ-साथ महासचिव प्रियंका गांधी ने गांव के राजनीतिक धुरंधरों से अपनी पाती के जरिए संवाद कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें-हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए अलीगढ़ शराब कांड की जांच: अजय कुमार लल्लू

किट पर दिए हैं दवाओं के इस्तेमाल के निर्देश
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बताते हैं कि होम आइसोलेशन कोरोना उपचार किट में छह दवाओं के पत्ते हैं. हर दवा के इस्तेमाल करने के निर्देश भी किट पर लिखे हैं. कांग्रेस अपने ब्लॉक अध्यक्षों के जरिए चिकित्सकों के परामर्श पर यह किट वितरित करेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं सेवा सत्याग्रह अभियान के तहत गांवों का सेनेटाइजेशन भी किया जाना है. सेनेटाइजर की 18 हजार लीटर की पहली खेप भी लखनऊ पहुंच चुकी है.

लखनऊ: कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कांग्रेस ने जनता की सेवा के लिए सेवा सत्याग्रह शुरू किया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में 10 लाख दवाओं की किट भेजी है. दवाओं की पहली खेप लखनऊ के आसपास जिलों के लिए रवाना भी कर दी गई है. कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि ग्रामीण इलाकों में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते बुखार की दवाओं की भारी किल्लत है. कांग्रेस की तरफ से बांटी जाने वाली होम आइसोलेशन कोरोना उपचार किट से लोगों को काफी राहत मिलेगी. उपचार किट के साथ प्रियंका की पाती(संदेश) भी कांग्रेसी गांव-गांव पहुंचा रहे हैं.

प्रियंका गांधी ने यूपी को दी 10 लाख दवा किट
प्रियंका गांधी ने यूपी को दी 10 लाख दवा किट
गांव-गांव जा रहा प्रियंका गांधी का संदेश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पंचायत चुनाव में जीते हुए प्रतिनिधियों से पत्र के जरिए संवाद स्थापित कर रहीं हैं. इसके पहले प्रधानों को नए साल में महासचिव ने कार्ड भेजकर शुभकामनाएं दी थीं. इस बार प्रियंका गांधी ने पंचायत प्रतिनिधियों को भेजे गए खत में जीत की बधाई के साथ कोरोना महामारी में सहयोग करने की अपील की है. प्रियंका गांधी ने अपनी पाती में लिखा है कि यह स्पष्ट हो चुका है कि सरकार की अधिकतम चिंता लोगों की जिंदगी बचाने में नहीं है, बल्कि एक नेता की छवि बचाने में है. राजनीतिक मतभेद भुलाकर सबकी मदद करें प्रियंका ने आगे लिखा कि हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है कि सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता देश होने के बावजूद देश में वैक्सीन की कमी है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि इंसानियत का यह तकाजा है कि राजनीतिक मतभेद से ऊपर उठकर हम सबकी मदद करें. पूरे सूबे के नव निर्वाचित प्रधानों, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों को महासचिव प्रियंका गांधी का खत कांग्रेसी गांव-गांव पहुंचाने में लगे हैं. सेवा के साथ-साथ महासचिव प्रियंका गांधी ने गांव के राजनीतिक धुरंधरों से अपनी पाती के जरिए संवाद कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें-हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए अलीगढ़ शराब कांड की जांच: अजय कुमार लल्लू

किट पर दिए हैं दवाओं के इस्तेमाल के निर्देश
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बताते हैं कि होम आइसोलेशन कोरोना उपचार किट में छह दवाओं के पत्ते हैं. हर दवा के इस्तेमाल करने के निर्देश भी किट पर लिखे हैं. कांग्रेस अपने ब्लॉक अध्यक्षों के जरिए चिकित्सकों के परामर्श पर यह किट वितरित करेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं सेवा सत्याग्रह अभियान के तहत गांवों का सेनेटाइजेशन भी किया जाना है. सेनेटाइजर की 18 हजार लीटर की पहली खेप भी लखनऊ पहुंच चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.