ETV Bharat / state

यूपी उपचुनाव से पहले 'एक्टिव' हुई कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने इन नेताओं की बुलाई मीटिंग - कांग्रेस की बैठक

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस खेमे में हताशा और मायूसी का माहौल था. एक के बाद एक लगातार इस्तीफों से इसकी मिसाल दी जा सकती है. जल्द ही यूपी की 12 सीटों के लिए विधानसभा उपचुनाव होने हैं. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी इसके लिए सक्रिय हो गई हैं.

प्रियंका गांधी ने दिल्ली में बुलाई यूपी कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 11:46 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी बुधवार को दिल्ली में प्रदेश नेताओं के साथ उपचुनाव को लेकर बैठक करेंगी. इस अहम बैठक में यूपी के डेढ़ दर्जन से ज्यादा नेता और पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी बैठक में मौजूद रहेंगे. अनुशासन समिति के तीन सदस्य भी इस मीटिंग में हिस्सा लेंगे. प्रियंका गांधी अनुशासन समिति के सदस्यों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों की जानकारी लेंगी.

प्रियंका गांधी ने दिल्ली में बुलाई यूपी कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक.
कौन-कौन होगा बैठक में शामिल-
  • प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर शामिल होंगे.
  • लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट प्रभारी राजेश मिश्रा और समन्वयक अंकुर वर्मा बैठक में शिरकत करेंगे.
  • मानिकपुर विधानसभा सीट से इंचार्ज ललितेश पति त्रिपाठी और समन्वयक फरहान वारसी भी बैठक में मौजूद होंगे.
  • हमीरपुर सीट के प्रभारी सत्यवीर चौधरी और समन्वयक विश्व विजय सिंह को भी बैठक में बुलाया गया है.
  • बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट प्रभारी आरके चौधरी और समन्वयक राजेश सिंह को भी इस अहम बैठक में उपस्थिति दर्ज करानी है.
  • जलालपुर सीट से राकेश पासवान, समन्वयक, प्रतापगढ़ सीट से अजय राय, प्रभारी और समन्वयक शमशाद अहमद मौजूद रहेंगे.
  • इसके अलावा अनुशासन समिति के तीनों सदस्य अनुग्रह नारायण सिंह, राजबहादुर और एआईसीसी के सचिव भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे.

कांगेस नेताओं की मानें तो इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव को लेकर तो गहन चर्चा होगी ही, इसके साथ ही विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भी तैयारियों के लिए भी रणनीति बनाई जाएगी. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभार छोड़ने के बाद प्रियंका गांधी को पूरे प्रदेश का प्रभारी बना दिया गया है.

लखनऊ: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी बुधवार को दिल्ली में प्रदेश नेताओं के साथ उपचुनाव को लेकर बैठक करेंगी. इस अहम बैठक में यूपी के डेढ़ दर्जन से ज्यादा नेता और पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी बैठक में मौजूद रहेंगे. अनुशासन समिति के तीन सदस्य भी इस मीटिंग में हिस्सा लेंगे. प्रियंका गांधी अनुशासन समिति के सदस्यों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों की जानकारी लेंगी.

प्रियंका गांधी ने दिल्ली में बुलाई यूपी कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक.
कौन-कौन होगा बैठक में शामिल-
  • प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर शामिल होंगे.
  • लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट प्रभारी राजेश मिश्रा और समन्वयक अंकुर वर्मा बैठक में शिरकत करेंगे.
  • मानिकपुर विधानसभा सीट से इंचार्ज ललितेश पति त्रिपाठी और समन्वयक फरहान वारसी भी बैठक में मौजूद होंगे.
  • हमीरपुर सीट के प्रभारी सत्यवीर चौधरी और समन्वयक विश्व विजय सिंह को भी बैठक में बुलाया गया है.
  • बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट प्रभारी आरके चौधरी और समन्वयक राजेश सिंह को भी इस अहम बैठक में उपस्थिति दर्ज करानी है.
  • जलालपुर सीट से राकेश पासवान, समन्वयक, प्रतापगढ़ सीट से अजय राय, प्रभारी और समन्वयक शमशाद अहमद मौजूद रहेंगे.
  • इसके अलावा अनुशासन समिति के तीनों सदस्य अनुग्रह नारायण सिंह, राजबहादुर और एआईसीसी के सचिव भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे.

कांगेस नेताओं की मानें तो इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव को लेकर तो गहन चर्चा होगी ही, इसके साथ ही विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भी तैयारियों के लिए भी रणनीति बनाई जाएगी. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभार छोड़ने के बाद प्रियंका गांधी को पूरे प्रदेश का प्रभारी बना दिया गया है.

Intro:दिल्ली में प्रियंका गांधी की अहम मीटिंग में हिस्सा लेने जाएंगे यूपी के ये नेता

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी कल दिल्ली में उत्तर प्रदेश के नेताओं के साथ उपचुनाव को लेकर बैठक करेंगी। इस अहम बैठक में हिस्सा लेने के लिए यूपी के डेढ़ दर्जन से ज्यादा नेता और पदाधिकारी हिस्सा लेने पहुंचेंगे। इस महत्वपूर्ण मीटिंग में यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी मौजूद रहेंगे। अनुशासन समिति के 3 सदस्य भी इस मीटिंग में हिस्सा लेंगे। बता दें कि अनुशासन समिति के सदस्यों से प्रियंका गांधी कांग्रेस के खिलाफ विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों की जानकारी हासिल करेंगी। प्रियंका गांधी यूपी की 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारियों पर प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारियों और समन्वयकों व पदाधिकारियों से गहन चर्चा करेंगी।


Body:दिल्ली में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की कल जो बैठक होगी उसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के साथ ही अनुशासन समिति के तीन सदस्य और अभी तक छह सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए नियुक्त किए गए प्रभारी और समन्वयक हिस्सेदारी करेंगे। लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट प्रभारी राजेश मिश्रा
और समन्वयक अंकुर वर्मा, मानिकपुर विधानसभा सीट से इंचार्ज ललितेश पति त्रिपाठी और समन्वयक फरहान वारसी, हमीरपुर सीट के सत्यवीर चौधरी प्रभारी और विश्व विजय सिंह, समन्वयक । बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट से मोहनलालगंज से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे प्रभारी आरके चौधरी प्रभारी और समन्वयक राजेश सिंह, जलालपुर सीट से राकेश पासवान, समन्वयक, प्रतापगढ़ सीट से अजय राय, प्रभारी और समन्वयक शमशाद अहमद मौजूद रहेंगे। इसके अलावा अनुशासन समिति के तीनों सदस्य अनुग्रह नारायण सिन्हा राजबहादुर और एआईसीसी के सचिव जो उत्तर प्रदेश में तैनात हैं वे भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे।


Conclusion:कांगेस के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि मीटिंग में उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव को लेकर तो गहन चर्चा होगी ही, इसके साथ ही विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भी तैयारियों के लिए राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी रणनीति बनाएंगी। कांग्रेसियों को उम्मीद है कि अब प्रियंका गांधी के यूपी प्रभारी बन जाने से फैसला लेने में आसानी होगी। अभी तक वे सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश की ही प्रभारी थीं, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभार ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास था, अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 93368 64096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.