लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके चलते कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव पियंका गांधी काफी खफा हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि अब यूपी में कांग्रेस की कार्यकारिणी जल्द ही भंग की जाएगी और साथ ही कई नए बदलाव हो सकते हैं. जबकि पुराने पदाधिकारियों को हटाकर नए पदाधिकारियों की तैनाती होगी. इसमें सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को हटाए जाने की तैयारी है.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का मनना है कि 2022 के चुनाव में पार्टी के जिम्मेदारों ने सही रणनीति नहीं बनाई. यही वजह है कि कांग्रेस की हार हुई है. इसको लेकर प्रियंका गांधी द्वारा जल्द ही समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा. इस समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश की कार्यकारिणी भंग करने की भी तैयारी है. जबकि नई कार्यकारिणी में नए चेहरों को महत्व दिया जाएगा, जिससे पार्टी की जो वर्तमान हालत है उसमें सुधार किया जा सके.
यह भी पढ़ें- वामपंथियों के भरोसे डूब गई कांग्रेस की लुटिया, अब निष्कासित कांग्रेसी नेताओं की बहाली पर होने लगा विचार...
बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू इस बार खुद चुनाव हार गए हैं. इसके चलते पार्टी को खासा नुकसान हुआ है, जिससे कांग्रेसियों में भी रोष हैं और लगातार वह हाईकमान से अजय कुमार लल्लू को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रियंका गांधी सबसे पहले अजय कुमार लल्लू से इस्तीफा लेंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप