लखनऊ: कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि सत्ताधारी दल ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काउंटिंग के दौरान धांधली कर सहारनपुर की गंगोह सीट जीत ली है. कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचकर उन्हें ज्ञापन दिया. कांग्रेस ने आयोग से आखिरी पांच चरणों के मतगणना की दोबारा गणना कराने की मांग की है.
कांग्रेस ने मतगणना की फिर से गणना कराने की मांग की
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे सिद्धार्थ ने कहा कि सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट कि गुरुवार को मतगणना के दौरान 27 चक्रों तक कांग्रेस की जीत हो रही थी, जिसे देखकर भाजपा के लोग परेशान थे. योगी सरकार के एक मंत्री सहारनपुर में कैंप किए हुए थे. भाजपा सरकार और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी को धांधली करके हरा दिया है.
हालांकि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है की आखिरी परिणामों की मतगणना एक बार फिर से करा ली जाए ताकि कांग्रेसी प्रत्याशी को न्याय मिल सके. इस पर आयोग ने आश्वासन दिया है कि उनके साथ अन्याय नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें- सीएम समेत सभी मंत्रियों का 38 साल से सरकारी खजाने से भरा जा रहा इनकम टैक्स
कांग्रेस के इस सवाल को भाजपा ने बोला हास्यास्पद
भाजपा प्रवक्ता समीर सिंह का कहना है कि कांग्रेस हो या पूरा विपक्ष, पूरे चुनाव के दौरान किसी ने धांधली के आरोप नहीं लगाए. अब भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीत गई तो परिणाम आने के बाद इस प्रकार के सवाल उठाना हास्यास्पद है. कांग्रेस को पूरा अधिकार है कि वह किसी भी फोरम पर जाए. सच्चाई यह है कि प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया है.