लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो, जब राजधानी लखनऊ में अपराधी अपने कारनामों को अंजाम न देते हों. कांग्रेस ने इन अपराधों के लिए लखनऊ के एसएसपी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस पार्टी ने सरकार से मांग की है कि तत्काल लखनऊ के एसएसपी को हटाया जाए.
कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने लचर कानून व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश सरकार का घेराव किया. उनका कहना है कि दिनदहाड़े हत्याएं और लूट हो रही है. इसके बावजूद लखनऊ पुलिस लापरवाह बनी हुई है. हर दूसरे दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से शहर दहल रहा है. बदमाश बेखौफ हैं और पुलिस खामोश है. पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए अशोक सिंह ने कहा कि लखनऊ में पिछले 22 दिनों में 12 गोली कांड के आंकड़े चौंकाने वाले हैं और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 2022 के विधानसभा चुनाव को फतह करने में जुटे हैं. 22 दिनों में हुई चार हत्याओं से पुलिस के इकबाल पर सवाल उठ रहे हैं. राजधानी में अवैध पिस्टल से गोली कांड होना जैसे आम बात हो गई है.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: आयुष्मान भारत योजना के 1 साल पूरे, लाभार्थियों को बांटे गए प्रशस्ति पत्र
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार लगातार ढाई साल से जश्न मना रही है और जनता आंसू बहा रही है. जनता बेहाल है. दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं. अकेले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही 22 दिनों में 4 हत्याएं हो चुकी हैं. शर्म की बात है कि लखनऊ के एसएसपी वाहवाही लूट रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि कहां है योगी सरकार, इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस खामोश है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि लखनऊ एसएसपी को तत्काल हटाया जाए.