ETV Bharat / state

लखनऊ में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, कांग्रेस ने की एसएसपी को हटाने की मांग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर कांग्रेस अब हमलावर हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लखनऊ एसएसपी को हटाए जाने की मांग की है.

एसएसपी को हटाने की मांग
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 11:06 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो, जब राजधानी लखनऊ में अपराधी अपने कारनामों को अंजाम न देते हों. कांग्रेस ने इन अपराधों के लिए लखनऊ के एसएसपी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस पार्टी ने सरकार से मांग की है कि तत्काल लखनऊ के एसएसपी को हटाया जाए.

कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने की एसएसपी को हटाने की मांग.

कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने लचर कानून व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश सरकार का घेराव किया. उनका कहना है कि दिनदहाड़े हत्याएं और लूट हो रही है. इसके बावजूद लखनऊ पुलिस लापरवाह बनी हुई है. हर दूसरे दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से शहर दहल रहा है. बदमाश बेखौफ हैं और पुलिस खामोश है. पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए अशोक सिंह ने कहा कि लखनऊ में पिछले 22 दिनों में 12 गोली कांड के आंकड़े चौंकाने वाले हैं और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 2022 के विधानसभा चुनाव को फतह करने में जुटे हैं. 22 दिनों में हुई चार हत्याओं से पुलिस के इकबाल पर सवाल उठ रहे हैं. राजधानी में अवैध पिस्टल से गोली कांड होना जैसे आम बात हो गई है.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: आयुष्मान भारत योजना के 1 साल पूरे, लाभार्थियों को बांटे गए प्रशस्ति पत्र

उन्होंने कहा कि यूपी सरकार लगातार ढाई साल से जश्न मना रही है और जनता आंसू बहा रही है. जनता बेहाल है. दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं. अकेले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही 22 दिनों में 4 हत्याएं हो चुकी हैं. शर्म की बात है कि लखनऊ के एसएसपी वाहवाही लूट रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि कहां है योगी सरकार, इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस खामोश है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि लखनऊ एसएसपी को तत्काल हटाया जाए.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो, जब राजधानी लखनऊ में अपराधी अपने कारनामों को अंजाम न देते हों. कांग्रेस ने इन अपराधों के लिए लखनऊ के एसएसपी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस पार्टी ने सरकार से मांग की है कि तत्काल लखनऊ के एसएसपी को हटाया जाए.

कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने की एसएसपी को हटाने की मांग.

कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने लचर कानून व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश सरकार का घेराव किया. उनका कहना है कि दिनदहाड़े हत्याएं और लूट हो रही है. इसके बावजूद लखनऊ पुलिस लापरवाह बनी हुई है. हर दूसरे दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से शहर दहल रहा है. बदमाश बेखौफ हैं और पुलिस खामोश है. पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए अशोक सिंह ने कहा कि लखनऊ में पिछले 22 दिनों में 12 गोली कांड के आंकड़े चौंकाने वाले हैं और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 2022 के विधानसभा चुनाव को फतह करने में जुटे हैं. 22 दिनों में हुई चार हत्याओं से पुलिस के इकबाल पर सवाल उठ रहे हैं. राजधानी में अवैध पिस्टल से गोली कांड होना जैसे आम बात हो गई है.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: आयुष्मान भारत योजना के 1 साल पूरे, लाभार्थियों को बांटे गए प्रशस्ति पत्र

उन्होंने कहा कि यूपी सरकार लगातार ढाई साल से जश्न मना रही है और जनता आंसू बहा रही है. जनता बेहाल है. दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं. अकेले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही 22 दिनों में 4 हत्याएं हो चुकी हैं. शर्म की बात है कि लखनऊ के एसएसपी वाहवाही लूट रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि कहां है योगी सरकार, इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस खामोश है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि लखनऊ एसएसपी को तत्काल हटाया जाए.

Intro:शहर में बढ़ रहा अपराधों का ग्राफ, कांग्रेस ने की एसएसपी को हटाने की मांग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो जब राजधानी लखनऊ में अपराधी अपने कारनामों को अंजाम न देते हों और पुलिस हाथ पर हाथ धरे देखती न रह जाती हो। बढ़ते अपराध चिंता का सबब बन रहे हैं। कांग्रेस ने इन अपराधों के लिए लखनऊ के एसएसपी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस पार्टी ने सरकार से मांग की है कि तत्काल लखनऊ के एसएसपी को हटाया जाए।


Body:कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने लचर कानून व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा। उनका कहना है कि दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं, लूट हो रही है और यूपी की राजधानी पुलिस लापरवाह बनी हुई है। हर दूसरे दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से शहर दहल रहा है। बदमाश बेखौफ हैं और पुलिस खामोश है। पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए अशोक सिंह का कहना है कि लखनऊ में पिछले 22 दिनों में 12 गोली कांड के आंकड़े चौंकाने वाले हैं और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 2022 के विधानसभा चुनाव को फतह करने में जुटे हैं। 22 दिनों में हुई चार हत्याओं से पुलिस के इकबाल पर सवाल उठ रहे हैं। राजधानी में अवैध पिस्टल से गोली कांड होना जैसे आम बात सी हो गई है। सिर्फ सितंबर माह में ही 5 सितंबर, 7 सितंबर, 9 सितंबर, 11 सितंबर, 12 सितंबर, 13, 16, 17, 20 और 21 सितंबर को शहर में बदमाशों ने गोलियां बरसाई हैं फिर भी अधिकारियों का यह दावा कि राजधानी में कानून व्यवस्था दुरुस्त है, काफी हास्यास्पद है।


Conclusion:बाइट: अशोक सिंह: प्रवक्ता, कांग्रेस

यूपी सरकार लगातार ढाई साल से जश्न मना रही है और जनता आंसू बहा रही है। जनता बेहाल है। दिनदहाड़े हत्या हो रही हैं। अकेले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही 22 दिनों में 4 हत्याएं हो चुकी हैं। शर्म की बात है कि लखनऊ के एसएसपी वाहवाही लूट रहे हैं अब सवाल यह उठता है कि कहां है योगी सरकार। इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस खामोश है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि लखनऊ एसएसपी को तत्काल हटाया जाए।

अखिल पांडेय, लखनऊ 93368 64096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.