ETV Bharat / state

कांग्रेस ने की आबकारी मंत्री की बर्खास्तगी की मांग - लखनऊ का समाचार

उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर कांग्रेस ने प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर बुधवार को धरना दिया. पार्टी मुख्यालय पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में पार्टी के बड़े नेता धरने पर बैठे.

योगी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
योगी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 1:37 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर बुधवार को धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने हाल ही में अलीगढ़ में शराब से हुई मौतों के लिए सीधे तौर पर प्रदेश की योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. इसके साथ ही आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री की बर्खास्तगी की मांग की. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये दिए जाने की मांग भी की.

शराब माफिया को मिला है सरकार का संरक्षण

कांग्रेस मुख्यालय पर चल रहे धरने में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में कटआउट ले रखा है. जिसमें अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई 100 से ज्यादा मौतों पर सरकार को जिम्मेदार ठहराने, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अब तक हुई शराब की घटनाओं और पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जहरीली शराब का कारोबार करने वाले लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया. इसके साथ ही अलीगढ़ मामले में दोषी पाए गए ऋषि शर्मा को कठोर सजा देने की मांग की गई. मुख्यालय पर आयोजित धरने में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. उन्होंने इस दौरान ये संकल्प भी लिया कि जब तक योगी सरकार आबकारी मंत्री की बर्खास्तगी नहीं करती है और पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता नहीं देती. तब तक कांग्रेस पार्टी विरोध करती रहेगी.

आबकारी मंत्री की बर्खास्तगी की मांग

इसे भी पढ़ें- चंदौली में 'झोले में' चलता है सरकारी ठेका, वीडियो वायरल

क्या कहते हैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में 113 से ज्यादा लोग काल के गाल में समा गए. लेकिन सरकार को कोई फिक्र नहीं. इससे पहले तमाम जिलों में इस तरह की घटनाएं हुईं. लेकिन कार्रवाई के नाम पर सरकार ने सिर्फ एक सिपाही को हटा दिया और आबकारी आयुक्त पर कार्रवाई कर दी. लेकिन सीधे तौर पर जिम्मेदार आबकारी मंत्री पर कोई एक्शन नहीं लिया. कांग्रेस पार्टी सभी ब्लॉकों पर धरना देकर सरकार पर ये दबाव बना रही है कि आबकारी मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए. पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए. लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर आयोजित धरने में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पीएल पुनिया, श्याम किशोर शुक्ला, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह, शहर अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर बुधवार को धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने हाल ही में अलीगढ़ में शराब से हुई मौतों के लिए सीधे तौर पर प्रदेश की योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. इसके साथ ही आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री की बर्खास्तगी की मांग की. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये दिए जाने की मांग भी की.

शराब माफिया को मिला है सरकार का संरक्षण

कांग्रेस मुख्यालय पर चल रहे धरने में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में कटआउट ले रखा है. जिसमें अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई 100 से ज्यादा मौतों पर सरकार को जिम्मेदार ठहराने, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अब तक हुई शराब की घटनाओं और पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जहरीली शराब का कारोबार करने वाले लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया. इसके साथ ही अलीगढ़ मामले में दोषी पाए गए ऋषि शर्मा को कठोर सजा देने की मांग की गई. मुख्यालय पर आयोजित धरने में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. उन्होंने इस दौरान ये संकल्प भी लिया कि जब तक योगी सरकार आबकारी मंत्री की बर्खास्तगी नहीं करती है और पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता नहीं देती. तब तक कांग्रेस पार्टी विरोध करती रहेगी.

आबकारी मंत्री की बर्खास्तगी की मांग

इसे भी पढ़ें- चंदौली में 'झोले में' चलता है सरकारी ठेका, वीडियो वायरल

क्या कहते हैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में 113 से ज्यादा लोग काल के गाल में समा गए. लेकिन सरकार को कोई फिक्र नहीं. इससे पहले तमाम जिलों में इस तरह की घटनाएं हुईं. लेकिन कार्रवाई के नाम पर सरकार ने सिर्फ एक सिपाही को हटा दिया और आबकारी आयुक्त पर कार्रवाई कर दी. लेकिन सीधे तौर पर जिम्मेदार आबकारी मंत्री पर कोई एक्शन नहीं लिया. कांग्रेस पार्टी सभी ब्लॉकों पर धरना देकर सरकार पर ये दबाव बना रही है कि आबकारी मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए. पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए. लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर आयोजित धरने में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पीएल पुनिया, श्याम किशोर शुक्ला, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह, शहर अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.