ETV Bharat / state

ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को तुरंत मुआवजा दे सरकार: कांग्रेस - कांग्रेस की सरकार से अपील

उत्तर प्रदेश में कई दिनों से बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हो रही है, जिससे फसल बर्बाद होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इसे देखते हुए कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से पीड़ित किसानों को तुरंत मुआवजा देने की मांग की है.

congress demands
कांग्रेस ने किसानों के लिए की मुआवजे की मांग
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 8:05 AM IST

लखनऊ: प्रदेश कांग्रेस ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान के लिए मुआवजा तत्काल जारी किए जाने की मांग की है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह पीड़ित किसानों को तुरंत मुआवजा देकर उनकी मदद करे.

कांग्रेस ने किसानों के लिए की मुआवजे की मांग.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने लिखित बयान जारी कर कहा है कि बेमौसम बरसात ओलावृष्टि से गेहूं, जौ, मटर, चना, मसूर और सरसों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. आलू के खेतों में अधिक पानी भर जानें की वजह से आलू सड़ने के कगार पर पहुंच गई है. एक पखवारे में तीसरी बार मौसम की मार ने किसानों की मेहनत बर्बाद कर डाली है और अब तक प्रदेश सरकार किसानों को हुए नुकसान का आकलन ही करा रही है.

यह भी पढ़ें: सीतापुर: बारिश-ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, 7 की मौत

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि सरकार को किसानों की तत्काल मदद करनी चाहिए. मौसम ने जिस तरह किसानों को नुकसान पहुंचाया है. यह आम आदमी को भी समझ में आ रहा है कि उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर चुका है. ऐसे में सरकार को तत्काल किसानों की मदद करनी चाहिए.

अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि सरकार किसानों को हुए नुकसान का विवरण तैयार कराने का झूठा नाटक कर रही है. असल में सरकार किसानों को मुआवजा देने से बचना चाह रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही किसानों के हित की लड़ाई शुरू कर दी है. अगर सरकार मुआवजा देने में देर करेगी, तो कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगे.


लखनऊ: प्रदेश कांग्रेस ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान के लिए मुआवजा तत्काल जारी किए जाने की मांग की है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह पीड़ित किसानों को तुरंत मुआवजा देकर उनकी मदद करे.

कांग्रेस ने किसानों के लिए की मुआवजे की मांग.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने लिखित बयान जारी कर कहा है कि बेमौसम बरसात ओलावृष्टि से गेहूं, जौ, मटर, चना, मसूर और सरसों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. आलू के खेतों में अधिक पानी भर जानें की वजह से आलू सड़ने के कगार पर पहुंच गई है. एक पखवारे में तीसरी बार मौसम की मार ने किसानों की मेहनत बर्बाद कर डाली है और अब तक प्रदेश सरकार किसानों को हुए नुकसान का आकलन ही करा रही है.

यह भी पढ़ें: सीतापुर: बारिश-ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, 7 की मौत

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि सरकार को किसानों की तत्काल मदद करनी चाहिए. मौसम ने जिस तरह किसानों को नुकसान पहुंचाया है. यह आम आदमी को भी समझ में आ रहा है कि उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर चुका है. ऐसे में सरकार को तत्काल किसानों की मदद करनी चाहिए.

अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि सरकार किसानों को हुए नुकसान का विवरण तैयार कराने का झूठा नाटक कर रही है. असल में सरकार किसानों को मुआवजा देने से बचना चाह रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही किसानों के हित की लड़ाई शुरू कर दी है. अगर सरकार मुआवजा देने में देर करेगी, तो कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगे.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.