लखनऊ: प्रदेश कांग्रेस ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान के लिए मुआवजा तत्काल जारी किए जाने की मांग की है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह पीड़ित किसानों को तुरंत मुआवजा देकर उनकी मदद करे.
यह भी पढ़ें: सीतापुर: बारिश-ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, 7 की मौत
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि सरकार को किसानों की तत्काल मदद करनी चाहिए. मौसम ने जिस तरह किसानों को नुकसान पहुंचाया है. यह आम आदमी को भी समझ में आ रहा है कि उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर चुका है. ऐसे में सरकार को तत्काल किसानों की मदद करनी चाहिए.
अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि सरकार किसानों को हुए नुकसान का विवरण तैयार कराने का झूठा नाटक कर रही है. असल में सरकार किसानों को मुआवजा देने से बचना चाह रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही किसानों के हित की लड़ाई शुरू कर दी है. अगर सरकार मुआवजा देने में देर करेगी, तो कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगे.