लखनऊ: फिल्म सुपरस्टार और राजनेता कमल हासन ने तमिलनाडु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्र भारत का पहला हिंदू आतंकवादी नाथूराम गोडसे को बताया. कमल हासन के बयान का कांग्रेस पार्टी ने समर्थन किया है. कांग्रेस प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की थी. ऐसे में उसे आतंकवादी कहना सही है, लेकिन आतंकवादी को किसी जाति, धर्म और मजहब से नहीं जोड़ा जा सकता है. ऐसे में गोडसे को 'हिंदू आतंकवादी' कहना ठीक नहीं है.
कमल हासन के बयान का कांग्रेस ने किया समर्थन
- कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह ने कमल हासन द्वारा नाथूराम गोडसे को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी.
- कमल हासन ने जो हिंदू आतंकवादी का बयान दिया है, वह शायद ठीक नहीं है.
- आतंकवादी का कोई जाति, धर्म और मजहब नहीं होता है.
- चाहे वह हिंदू हो मुस्लिम हो या फिर किसी भी अन्य धर्म का ही क्यों न हो.
- यह जरूर कहा जा सकता है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को अगर आतंकवादी के रूप में देखें तो नाथूराम गोडसे ही पहला आतंकवादी कहा जा सकता है.
- नाथूराम गोडसे ने जिस तरह से प्रार्थना सभा में राष्ट्रपिता को गोली मारी थी, वह दहशत फैलाना चाहते थे.
- इसलिए नाथूराम गोडसे को आतंकवादी के संज्ञा देनी चाहिए. ऐसे लोग दहशत फैलाने का काम करते हैं.
- अभी हाल ही में श्रीलंका में आतंकवादियों ने दहशत फैलाई, इसी तरह पंजाब और आसाम में भी यह आतंकवाद फैला हुआ है.
- हिंदू आतंकवादी नहीं हैं, लेकिन नाथूराम गोडसे को आतंकवादी कहना ठीक होगा.