ETV Bharat / state

कमजोर संगठन के बलबूते एक करोड़ नए सदस्य कैसे बनाएगी कांग्रेस, जानें कांग्रेस की क्या है चुनौतियां

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 8:17 PM IST

लखनऊ में कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार से ही कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी की सदस्यता का अभियान (party membership drive) शुरु कर दिया. कांग्रेस ने कुछ माह पहले प्रदेशभर में संगठन सृजन अभियान (organization creation campaign) चलाया जिसमें 90 लाख नए लोगों से संपर्क स्थापित कर उन्हें पार्टी से जोड़ने की बात कही गई.

कांग्रेस मुख्यालय
कांग्रेस मुख्यालय

लखनऊ : विधानसभा चुनाव करीब है. ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से सदस्यता अभियान (membership drive) चलाकर 15 दिन के अंदर एक करोड़ नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य तय किया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के साथ कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार से ही कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarters) पर पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत भी कर दी. शनिवार को राजधानी में ही एक फिल्म अभिनेत्री को सदस्यता भी दिलाई गई. प्रदेशभर में ये कार्यक्रम शुरू भी हो गया है.

पंकज तिवारी: प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस

इस बार पार्टी ने एक परिवार से चार नए सदस्य पार्टी से जोड़ने का अभियान चलाया है. वर्तमान में अगर पार्टी के कुल सदस्यों की बात की जाए तो यह संख्या 60 लाख ही है. ऐसे में 15 दिनों के अंदर एक करोड़ नए सक्रिय सदस्य पार्टी के साथ जोड़ पाना किसी चुनौती से कम नहीं है क्योंकि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का संगठन ही काफी कमजोर है.

कांग्रेस ने कुछ माह पहले प्रदेशभर में संगठन सृजन अभियान चलाया जिसमें 90 लाख नए लोगों से संपर्क स्थापित कर उन्हें पार्टी से जोड़े जाने की बात कही गई. हकीकत हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने हाल ही में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खुद बयां की. उन्होंने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 60 लाख ही है.

अब सवाल ये है कि पिछले कई दशकों से पार्टी सदस्यता अभियान चलाती रही है लेकिन अब तक सदस्य संख्या सिर्फ 60 लाख ही पहुंच पाई है. ऐसे में क्या 15 दिन के अंदर एक करोड़ नए सदस्य पार्टी के साथ जुड़ सकेंगे.

अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव बेहतर साबित होंगे. हालांकि जानकारों की मानें तो उत्तर प्रदेश में जिस तरह की कांग्रेस के संगठन की स्थिति है, उससे कांग्रेस पार्टी के साथ नए लोग जुड़ने में दिलचस्पी भी दिखाएंगे या नहीं, यह वक्त ही बता पाएगा.

इसे भी पढ़ेः कांग्रेस ने हमेशा ही तुष्टीकरण की राजनीति की है : केशव प्रसाद मौर्य


नए लोग कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ें, इसके लिए पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) जीतोड़ मेहनत कर रहीं हैं. लगातार सक्रिय रहकर लोगों के बीच जा रहीं हैं. रैलियां कर रहीं हैं. जनसभाओं के साथ यात्राएं भी कर रहीं हैं.

प्रियंका की मेहनत का नतीजा भी सामने आ रहा है. नए लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. पर बड़ी समस्या ये है कि पार्टी के पुराने वफादार कार्यकर्ता लगातार पार्टी से किनारा कर रहे हैं.

ऐसे में पार्टी की तरफ से जो सदस्यता अभियान शुरू किया गया है, उसमें एक कठिनाई पुराने लोगों के साथ छोड़ने को लेकर भी सामने आ रही है. उनके जाने से संगठन पहले की तुलना में और भी कमजोर हो गया है.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज तिवारी (Congress state spokesperson Pankaj Tiwari) का मानना है कि 15 दिनों में एक करोड़ नए सदस्य पार्टी के साथ जोड़ने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. वर्तमान में हमारे 60 लाख सदस्य हैं तो वह एक-एक करके भी अगर नए सदस्यों को जोड़ेंगे तो यह संख्या करोड़ों में पहुंच जाएगी.

ऐसे में हमारा लक्ष्य जरूर पूरा होगा. उनका यह भी कहना है कि संगठन सृजन अभियान में भी लोग हमारे साथ जुड़े हैं. इसी के चलते तो यह सदस्य संख्या वर्तमान में 60 लाख पहुंची है. कहा कि पार्टी टारगेट जरूर पूरा करेगी. आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन भी करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : विधानसभा चुनाव करीब है. ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से सदस्यता अभियान (membership drive) चलाकर 15 दिन के अंदर एक करोड़ नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य तय किया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के साथ कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार से ही कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarters) पर पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत भी कर दी. शनिवार को राजधानी में ही एक फिल्म अभिनेत्री को सदस्यता भी दिलाई गई. प्रदेशभर में ये कार्यक्रम शुरू भी हो गया है.

पंकज तिवारी: प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस

इस बार पार्टी ने एक परिवार से चार नए सदस्य पार्टी से जोड़ने का अभियान चलाया है. वर्तमान में अगर पार्टी के कुल सदस्यों की बात की जाए तो यह संख्या 60 लाख ही है. ऐसे में 15 दिनों के अंदर एक करोड़ नए सक्रिय सदस्य पार्टी के साथ जोड़ पाना किसी चुनौती से कम नहीं है क्योंकि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का संगठन ही काफी कमजोर है.

कांग्रेस ने कुछ माह पहले प्रदेशभर में संगठन सृजन अभियान चलाया जिसमें 90 लाख नए लोगों से संपर्क स्थापित कर उन्हें पार्टी से जोड़े जाने की बात कही गई. हकीकत हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने हाल ही में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खुद बयां की. उन्होंने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 60 लाख ही है.

अब सवाल ये है कि पिछले कई दशकों से पार्टी सदस्यता अभियान चलाती रही है लेकिन अब तक सदस्य संख्या सिर्फ 60 लाख ही पहुंच पाई है. ऐसे में क्या 15 दिन के अंदर एक करोड़ नए सदस्य पार्टी के साथ जुड़ सकेंगे.

अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव बेहतर साबित होंगे. हालांकि जानकारों की मानें तो उत्तर प्रदेश में जिस तरह की कांग्रेस के संगठन की स्थिति है, उससे कांग्रेस पार्टी के साथ नए लोग जुड़ने में दिलचस्पी भी दिखाएंगे या नहीं, यह वक्त ही बता पाएगा.

इसे भी पढ़ेः कांग्रेस ने हमेशा ही तुष्टीकरण की राजनीति की है : केशव प्रसाद मौर्य


नए लोग कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ें, इसके लिए पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) जीतोड़ मेहनत कर रहीं हैं. लगातार सक्रिय रहकर लोगों के बीच जा रहीं हैं. रैलियां कर रहीं हैं. जनसभाओं के साथ यात्राएं भी कर रहीं हैं.

प्रियंका की मेहनत का नतीजा भी सामने आ रहा है. नए लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. पर बड़ी समस्या ये है कि पार्टी के पुराने वफादार कार्यकर्ता लगातार पार्टी से किनारा कर रहे हैं.

ऐसे में पार्टी की तरफ से जो सदस्यता अभियान शुरू किया गया है, उसमें एक कठिनाई पुराने लोगों के साथ छोड़ने को लेकर भी सामने आ रही है. उनके जाने से संगठन पहले की तुलना में और भी कमजोर हो गया है.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज तिवारी (Congress state spokesperson Pankaj Tiwari) का मानना है कि 15 दिनों में एक करोड़ नए सदस्य पार्टी के साथ जोड़ने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. वर्तमान में हमारे 60 लाख सदस्य हैं तो वह एक-एक करके भी अगर नए सदस्यों को जोड़ेंगे तो यह संख्या करोड़ों में पहुंच जाएगी.

ऐसे में हमारा लक्ष्य जरूर पूरा होगा. उनका यह भी कहना है कि संगठन सृजन अभियान में भी लोग हमारे साथ जुड़े हैं. इसी के चलते तो यह सदस्य संख्या वर्तमान में 60 लाख पहुंची है. कहा कि पार्टी टारगेट जरूर पूरा करेगी. आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन भी करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.