लखनऊ: कांग्रेस ने मिर्जापुर में मिड-डे-मील बनाने के दौरान मासूम के जलने से हुई मौत को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मिड-डे-मील लापरवाही की यह पहली घटना नहीं है. सरकार कोई सबक सीखने के लिए तैयार नहीं है. मुख्यमंत्री जीरो टॉलरेंस की खोखली गाथा से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं है.
मिर्जापुर के लालगंज इलाके में अतरी गांव के प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे-मील के लिए बनी सब्जी के भगोने में गिरकर 3 साल की बच्ची के झुलसने से मौत हो गई. इस घटना को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बेहद दुखद और मिड-डे-मील में व्याप्त भ्रष्टाचार व लापरवाही की देन बताया है. उन्होंने इस बात पर भी दुख जताया कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को कोई मदद नहीं दी गई है.
इसे भी पढ़ें- मिड डे मील की सब्जी में गिरने से बच्ची की हुई थी मौत, हिरासत में ली गईं 6 रसोईयां
कांग्रेस के प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार की मिड-डे-मील व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इससे पहले भी प्रदेश में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें मिड-डे-मील वितरण व्यवस्था में लापरवाही और भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. इसके बावजूद सरकार व्यवस्था में सुधार करने की कोई कोशिश नहीं कर रही है. उन्होंने कहा इससे दुखद क्या होगा कि 3 साल की मासूम बच्ची जलकर मर गई और प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री से लेकर बेसिक शिक्षा के मंत्री तक सभी दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. किसी को प्रदेश की जनता और मासूमों की सुध लेने की फुर्सत नहीं है.