ETV Bharat / state

माफियाओं के गठजोड़ को मिला योगी सरकार का संरक्षण: अजय कुमार लल्लू - illegal liquor business in uttar pradesh

योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पूरा प्रदेश अवैध शराब और शराब माफियाओं का हब बन चुका है. सत्ता के संरक्षण में नकली शराब के अवैध कारोबारी कुटीर उद्योग की तरह इस जानलेवा जहर को जलकुम्भी की तरह जिलों से लेकर गांवों, कस्बों तक फैला चुके हैं. सरकार इन माफियाओं के आगे बेबस और लाचार साबित हो रही है.

योगी सरकार पर कांग्रेस का हमला
योगी सरकार पर कांग्रेस का हमला
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 10:50 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रयागराज में नकली शराब से हुई नौ लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मामले पर योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश जनपदों में सपा, बसपा के शासनकाल में शुरू हुए नकली शराब के अवैध कारोबार का सिलसिला भाजपा सरकार में भी जारी है. अब ये और अधिक भयावह रूप धारण कर चुका है.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पूरा प्रदेश अवैध शराब और शराब माफियाओं का हब बन चुका है. सत्ता के संरक्षण में नकली शराब के अवैध कारोबारी कुटीर उद्योग की तरह इस जानलेवा जहर को जलकुम्भी की तरह जिलों से लेकर गांवों, कस्बों तक फैला चुके हैं. सरकार इन माफियाओं के आगे बेबस और लाचार साबित हो रही है.


विधायक के सिंडीकेट के आगे सरकार नतमस्तक

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नकली शराब से लगातार हो रही मौतों का यह खेल सत्ता के साये में अनवरत जारी है. हर एक घटना के बाद सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन नतीजा सिर्फ ढाक के तीन पात तक सीमित रह जाता है. जिस प्रकार प्रयागराज में नौ लोगों की नकली शराब से मौतें हुई हैं वह भाजपा सरकार की अपराधियों और माफियाओं पर नकेल डालने के फर्जी दावे का खुलासा करती हैं. नकली शराब का यह कारोबार सत्तापक्ष के विधायक, मंत्री और कुछ अधिकारियों की शह पर फल-फूल रहा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के एक प्रभावशाली विधायक के सिण्डीकेट के आगे योगी सरकार और प्रशासन पूरी तरह बौना साबित हो रहा है. सरकार की अकर्मण्यता का आलम यह है कि राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज और मलिहाबाद क्षेत्र में दर्जनों मौंतें हो चुकी हैं. शराब माफियाओं और इनसे जुड़े प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई न होने के चलते हजारों लोग अपनी जिंदगियां गवां चुके हैं. उत्तर प्रदेश के अधिकांश जनपद नकली शराब के जहर के आगोश में आ चुके हैं.


इन जिलों में नकली शराब से हुईं मौतें

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद राजधानी लखनऊ सहित प्रयागराज, फतेहपुर, बाराबंकी, उन्नाव, हाथरस, गोरखपुर, कुशीनगर, मेरठ, मथुरा, बुलन्दशहर, बरेली, लखीमपुर आदि जिलों में नकली शराब से हुईं मौतों के लिए पूरी तरह योगी सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने सवाल किया कि आखिर नकली शराब से हो रहीं मौतों का यह सिलसिला कब तक जारी रहेगा? अजय कुमार लल्लू ने कहा कि नकली शराब के कारोबारियों और सत्ता के संरक्षण का यह गठजोड़ इतना ताकतवर हो चुका है कि मुख्यमंत्री का आदेश भी उसके ठेंगे पर है.

उन्होंने कहा कि विगत दिनों नकली शराब से हुई मौतों के बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि जिस जनपद में नकली शराब से मौतें होंगी, सीधे वहां के डीएम और एसपी जिम्मेदार होंगे. उन्होंने कहा कि कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि जहां योगी खुले मंचों से माफियाओं और अपराधियों को चुनौती दे रहे हैं और अपनी पीठ थपथपा रहे हैं कि अपराधी अपनी जान की भीख मांगकर या तो जेल चले गए या तो प्रदेश छोड़ गए. आखिर यह कौन से लोग हैं जिन्होंने लगभग आधे उत्तर प्रदेश के नकली शराब के आगोश में ले लिया है और सरकार उनके आगे बेबस और लाचार साबित हो रही है.

दस लाख रुपये मुआवजा दे सरकार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की है कि नकली शराब से हुईं मौतों पर मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये आर्थिक मुआवजा सरकार प्रदान करे और संबंधित जनपदों के डीएम और एसएसपी को निलंबित करे.

लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रयागराज में नकली शराब से हुई नौ लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मामले पर योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश जनपदों में सपा, बसपा के शासनकाल में शुरू हुए नकली शराब के अवैध कारोबार का सिलसिला भाजपा सरकार में भी जारी है. अब ये और अधिक भयावह रूप धारण कर चुका है.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पूरा प्रदेश अवैध शराब और शराब माफियाओं का हब बन चुका है. सत्ता के संरक्षण में नकली शराब के अवैध कारोबारी कुटीर उद्योग की तरह इस जानलेवा जहर को जलकुम्भी की तरह जिलों से लेकर गांवों, कस्बों तक फैला चुके हैं. सरकार इन माफियाओं के आगे बेबस और लाचार साबित हो रही है.


विधायक के सिंडीकेट के आगे सरकार नतमस्तक

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नकली शराब से लगातार हो रही मौतों का यह खेल सत्ता के साये में अनवरत जारी है. हर एक घटना के बाद सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन नतीजा सिर्फ ढाक के तीन पात तक सीमित रह जाता है. जिस प्रकार प्रयागराज में नौ लोगों की नकली शराब से मौतें हुई हैं वह भाजपा सरकार की अपराधियों और माफियाओं पर नकेल डालने के फर्जी दावे का खुलासा करती हैं. नकली शराब का यह कारोबार सत्तापक्ष के विधायक, मंत्री और कुछ अधिकारियों की शह पर फल-फूल रहा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के एक प्रभावशाली विधायक के सिण्डीकेट के आगे योगी सरकार और प्रशासन पूरी तरह बौना साबित हो रहा है. सरकार की अकर्मण्यता का आलम यह है कि राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज और मलिहाबाद क्षेत्र में दर्जनों मौंतें हो चुकी हैं. शराब माफियाओं और इनसे जुड़े प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई न होने के चलते हजारों लोग अपनी जिंदगियां गवां चुके हैं. उत्तर प्रदेश के अधिकांश जनपद नकली शराब के जहर के आगोश में आ चुके हैं.


इन जिलों में नकली शराब से हुईं मौतें

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद राजधानी लखनऊ सहित प्रयागराज, फतेहपुर, बाराबंकी, उन्नाव, हाथरस, गोरखपुर, कुशीनगर, मेरठ, मथुरा, बुलन्दशहर, बरेली, लखीमपुर आदि जिलों में नकली शराब से हुईं मौतों के लिए पूरी तरह योगी सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने सवाल किया कि आखिर नकली शराब से हो रहीं मौतों का यह सिलसिला कब तक जारी रहेगा? अजय कुमार लल्लू ने कहा कि नकली शराब के कारोबारियों और सत्ता के संरक्षण का यह गठजोड़ इतना ताकतवर हो चुका है कि मुख्यमंत्री का आदेश भी उसके ठेंगे पर है.

उन्होंने कहा कि विगत दिनों नकली शराब से हुई मौतों के बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि जिस जनपद में नकली शराब से मौतें होंगी, सीधे वहां के डीएम और एसपी जिम्मेदार होंगे. उन्होंने कहा कि कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि जहां योगी खुले मंचों से माफियाओं और अपराधियों को चुनौती दे रहे हैं और अपनी पीठ थपथपा रहे हैं कि अपराधी अपनी जान की भीख मांगकर या तो जेल चले गए या तो प्रदेश छोड़ गए. आखिर यह कौन से लोग हैं जिन्होंने लगभग आधे उत्तर प्रदेश के नकली शराब के आगोश में ले लिया है और सरकार उनके आगे बेबस और लाचार साबित हो रही है.

दस लाख रुपये मुआवजा दे सरकार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की है कि नकली शराब से हुईं मौतों पर मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये आर्थिक मुआवजा सरकार प्रदान करे और संबंधित जनपदों के डीएम और एसएसपी को निलंबित करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.