लखनऊ: पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ धमकी देने और उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर की गायब हुई छात्रा को यूपी पुलिस ने राजस्थान से बरामद कर लिया है. युवती को उसके एक दोस्त के साथ पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट में चिन्मयानंद मामले की सुनवाई से पहले युवती को बरामद किए जाने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.
सवाल यह उठता है कि आज सुप्रीम कोर्ट में जब चिन्मयानंद मामले की सुनवाई होनी थी, उससे ठीक पहले राजस्थान से पुलिस युवती को गिरफ्तार कर लेती है तो यह सरकार की सोची-समझी चाल ही है. इस सरकार से न्याय की उम्मीद करना बेइमानी है. इस सरकार में न्याय मिलना दूर की कौड़ी है.
-द्विजेंद्र त्रिपाठी, कांग्रेस प्रवक्ता
ये भी पढ़ें: स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लापता लड़की राजस्थान में मिली
बता दें कि शाहजहांपुर से गायब हुई लड़की को ढूंढने के लिए यूपी पुलिस ने 7 टीमों का गठन किया था. आखिरी बार लड़की को दिल्ली के एक होटल के बाहर देखा गया था.