लखनऊ: सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती आयोजन को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर स्वाधीनता संग्राम में गद्दारी का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के पास देश के स्वतंत्रता संग्राम में शिरकत करने वाले नेताओं में कोई नाम शामिल नहीं है. ऐसे में उसे वैचारिक तौर पर कांग्रेस की विचारधारा वाले महापुरुषों को अपनाना पड़ रहा है.
भाजपा कांग्रेस के महापुरुषों का सहारा ले रही
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने देश के स्वाधीनता आंदोलन में कोई भूमिका नहीं निभाई. आजादी के संघर्ष में उसकी विचारधारा से जुड़े लोग अंग्रेजों की मुखबिरी करते रहे, यही वजह है कि अब भारतीय जनता पार्टी को देश की जनता से जुड़ने के लिए कांग्रेसी विचारधारा वाले महापुरुषों का सहारा लेना पड़ रहा है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमा शंकर पांडे का कहना है भारतीय जनता पार्टी को पटेल जयंती मनाने के साथ केवल प्रतीक की चोरी नहीं करनी चाहिए. सही मायने में उसे पटेल की उस विचारधारा को भी अपनाना चाहिए जो उन्होंने आरएसएस और भाजपा के लिए कहा था. भाजपा को सरदार पटेल की शिक्षा का भी अनुसरण करना चाहिए.