लखनऊ : प्रदेश कांग्रेस ने जिला एवं शहर स्तर की 62 कमेटियों के गठन पर अपनी मुहर लगा दी है. कांग्रेस कमेटी के पूर्वी और पश्चिमी जोन के प्रभारी संगठन की ओर से कमेटियों की घोषणा की गई है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्वी जोन के प्रभारी संगठन वीरेंद्र चौधरी एवं पश्चिमी जोन के प्रभारी संगठन पंकज मलिक ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की सहमति से जिला एवं शहर कमेटियों में शामिल लोगों के नामों का ऐलान किया है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार सभी जिलों से प्राप्त कमेटियों में शामिल लोगों के नामों पर प्रदेश स्तर पर विचार किया गया. इसके बाद जांच-पड़ताल कर कमेटी की सूची को अंतिम रूप दिया गया है.
प्रदेश कांग्रेस की ओर से इन जिलों में पहले से ही जिला व शहर अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो चुका है. घोषित जिला व शहर अध्यक्ष ने स्थानीय स्तर पर मंत्रणा के बाद अपनी कमेटी के लिए नामों का प्रस्ताव किया था, जिन्हें अंतिम रूप दिया गया है.
इन जिले में कमेटियों को हरी झंडी
जिन जिला व शहर कमेटियों को हरी झंडी दी गई है, उनमें आगरा, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हाथरस, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर ग्रामीण, मैनपुरी, मथुरा, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बाराबंकी, हरदोई, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सुलतानपुर, उन्नाव, अमरोहा, बलरामपुर, बरेली, लखीमपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, बांदा, चित्रकूट, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, फतेहपुर, अलीगढ़, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, सहारनपुर, शामली, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, कुशीनगर, मऊ, मिर्जापुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र और वाराणसी शामिल है. अन्य जिलों व शहर की कमेटियों की घोषणा जल्द की जाएगी.