लखनऊ: राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर की होल्डिंग एरिया में एक चोटिल मरीज को घंटों तक इलाज नहीं मिला. मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्हें घंटों तक स्ट्रेचर के लिए इधर-उधर भागना पड़ा, जिसकी वजह से मरीज की हालत और गंभीर हो गई. वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
इसके बाद से तकरीबन 2:30 बजे तक परिवार वाले व्हीलचेयर की खोज में भटकते रहे, लेकिन इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं मिला. इसकी वजह से एंबुलेंस में पड़े मरीज की हालत और खराब हो गई. परिवारीजनों का आरोप है कि होल्डिंग एरिया में पर्चा बनवाने के लिये भी लंबी लाइन लगी थी. इसकी वजह से वहां पर भी आधे घंटे से भी अधिक का वक्त गुजर गया. इसके बाद मरीज का कोरोना सैंपल लिया गया, लेकिन इलाज नहीं मिला.
बीते कुछ दिनों से मरीजों का दबाव काफी बढ़ गया है. भीड़ न बढ़े इस वजह से एंबुलेंस को बाहर ही रोका जाता है. स्ट्रेचर या व्हीलचेयर की कोई कमी नहीं है. मरीज को स्ट्रेचर समय पर क्यों नहीं मिला? इस बात का पता लगाकर उचित कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. सुधीर सिंह, मीडिया प्रवक्ता, केजीएमयू