ETV Bharat / state

लखनऊ: नेशनल हाई-वे-25 हुआ गड्ढायुक्त, हो रहे हादसे - लखनऊ खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर के सामने नेशनल हाई-वे 25 की हालत बेहद खराब है. इस कारण आएदिन यहां हादसे भी होते रहते हैं. इतना ही नहीं कई बार यहां वाहन भी पलट चुके हैं. स्थानीयों का कहना है कि उन लोगों ने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की, लेकिन कोई भी उनकी बात सुनने के तैयार नहीं हैं.

नेशनल हाई-वे 25 हुआ गड्ढा युक्त
नेशनल हाई-वे 25 हुआ गड्ढा युक्त
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 3:34 PM IST

लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर के सामने नेशनल हाई-वे 25 पर लगभग 500 मीटर का हिस्सा पूरी तरह से टूट-फूट गया है, जिससे यहां आए दिन वाहन सवार गिरते रहते हैं. इतना ही नहीं कई बार तो वाहन भी पलट चुके हैं. लगातार हो रही घटनाओं का संज्ञान न तो नेशनल हाई-वे के अधिकारी ले रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर जा रहा है. इसके कारण बंथरा थाना क्षेत्र के निवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है. यहां के स्थानीय दुकानदारों ने इसके लिए संबंधित विभाग को कई बार पत्राचार भी किया, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. स्थानीय निवासियों के अनुसार नेशनल हाई-वे का यह हिस्सा लगभग पांच-छह महीनों से टूटा पड़ा है. इस कारण यहां लगातार हादसे हो रहे हैं.

नेशनल हाई-वे 25 हुआ गड्ढा युक्त
प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के साथ ही पूरे प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान चलाया गया था, लेकिन यह अभियान राजधानी लखनऊ के नेशनल हाई-वे 25 पर लागू होता नहीं दिख रहा है. बंथरा के हनुमान मंदिर के सामने नेशनल हाई-वे 25 की हालत खस्ता है और योगी सरकार के गड्ढामुक्त सड़क स्लोगन को मुंह चिढ़ा रहा है. इसे लेकर एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि यह लगभग 5 महीने से टूटा पड़ा है. इससे आएदिन कोई न कोई वाहन सवार गिरकर चोटिल होता रहता है. सड़क टूटी होने के कारण कभी-कभी यहां पर घंटों लंबा जाम लग जाता है. कई बार वाहन यहां पर पलट भी चुके हैं. नेशनल हाई-वे 25 की यह हालत तब है जब इसी क्षेत्र की महिला विधायक वर्तमान समय भाजपा सरकार में मंत्री हैं. यहां के स्थानीय निवासियों ने बताया कि हाई-वे में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. बरसात के दिनों में पानी भरा रहता है, जिससे वाहन सवारों को भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है और वह गड्ढों में भरे पानी में फंसकर गिरकर चोटिल होते हैं. स्थानीय निवासियों के मुताबिक इसके लिए नेशनल हाई-वे के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. स्थानीय निवासियों और दुकानदारों में सरकार के प्रति भी काफी रोष व्याप्त है.

लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर के सामने नेशनल हाई-वे 25 पर लगभग 500 मीटर का हिस्सा पूरी तरह से टूट-फूट गया है, जिससे यहां आए दिन वाहन सवार गिरते रहते हैं. इतना ही नहीं कई बार तो वाहन भी पलट चुके हैं. लगातार हो रही घटनाओं का संज्ञान न तो नेशनल हाई-वे के अधिकारी ले रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर जा रहा है. इसके कारण बंथरा थाना क्षेत्र के निवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है. यहां के स्थानीय दुकानदारों ने इसके लिए संबंधित विभाग को कई बार पत्राचार भी किया, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. स्थानीय निवासियों के अनुसार नेशनल हाई-वे का यह हिस्सा लगभग पांच-छह महीनों से टूटा पड़ा है. इस कारण यहां लगातार हादसे हो रहे हैं.

नेशनल हाई-वे 25 हुआ गड्ढा युक्त
प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के साथ ही पूरे प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान चलाया गया था, लेकिन यह अभियान राजधानी लखनऊ के नेशनल हाई-वे 25 पर लागू होता नहीं दिख रहा है. बंथरा के हनुमान मंदिर के सामने नेशनल हाई-वे 25 की हालत खस्ता है और योगी सरकार के गड्ढामुक्त सड़क स्लोगन को मुंह चिढ़ा रहा है. इसे लेकर एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि यह लगभग 5 महीने से टूटा पड़ा है. इससे आएदिन कोई न कोई वाहन सवार गिरकर चोटिल होता रहता है. सड़क टूटी होने के कारण कभी-कभी यहां पर घंटों लंबा जाम लग जाता है. कई बार वाहन यहां पर पलट भी चुके हैं. नेशनल हाई-वे 25 की यह हालत तब है जब इसी क्षेत्र की महिला विधायक वर्तमान समय भाजपा सरकार में मंत्री हैं. यहां के स्थानीय निवासियों ने बताया कि हाई-वे में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. बरसात के दिनों में पानी भरा रहता है, जिससे वाहन सवारों को भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है और वह गड्ढों में भरे पानी में फंसकर गिरकर चोटिल होते हैं. स्थानीय निवासियों के मुताबिक इसके लिए नेशनल हाई-वे के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. स्थानीय निवासियों और दुकानदारों में सरकार के प्रति भी काफी रोष व्याप्त है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.