लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के अभी तक कुल 133 मामले सामने आए हैं. वहीं गुरुवार को 9 नए मामलों का पता चला है. इनमें दो मामले बस्ती और एक गाजियाबाद से सामने आया है. वहीं मेरठ में 6 नए मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है.
लॉकडाउन के दौरान राजधानी में जिला प्रशासन मुस्तैद है. किसी को खाने की कमी न हो इसलिए कम्युनिटी किचन के जरिए भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
जिला प्रशासन कर रहा दावा
राजधानी में लॉकडाउन के बीच गुरुवार को कम्युनिटी किचन के जरिए 1 लाख, 45 हजार से ज्यादा लोगों तक भोजन पहुंचाने का दावा डीएम अभिषेक प्रकाश ने किया है. जिला प्रशासन स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर भूखे और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहा है. कलेक्ट्रेट में एक बैठक के दौरान यह आंकड़ा प्रस्तुत किया गया.
राजधानी के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जिला प्रशासन, नगर निगम और एलडीए की तरफ से संचालित हो रहे कम्युनिटी किचन से शहरी इलाकों में करीब 87 हजार से ज्यादा लोगों तक भोजन पहुंचाया गया है. इसके अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गोमती नगर विस्तार और जानकीपुरम विस्तार इलाके में 350 लोगों को राशन के पैकेट भी बनवाएं हैं. ग्रामीण इलाकों की बात करें तो गरीबों को राशन और भोजन के पैकेट लगातार पहुंचाए जा रहे हैं.
जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए हर जोन में नंबर जारी किए गए हैं, जिस पर संपर्क करके जरूरतमंदों को भोजन और आवश्यक सामान उपलब्ध कराए जा सकते हैं. इसके अलावा निर्देश दिया गया है कि जनपद के समस्त कोरंटाइन सेंटरों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे, जिससे कोई भी संदिग्ध वहां से भागने न पाए.
-अभिषेक प्रकाश, लखनऊ जिलाधिकारी