लखनऊ: मलिहाबाद क्षेत्र में सरकार ने उज्जवला गैस कनेक्शन के पैसे, विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन को ग्रामीणों के खाते में मदद के रूप में भेजा. पैसे लेने के लिए बैंकों के सामने ग्रामीणों की लंबी लाइनें लग रही हैं. इन स्थितियों में गांव में बने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से लोगों को गांव में ही सुविधा मिल जा रही है.
डिजिटल प्लेटफॉर्म के तहत कॉमन सर्विस सेंटर ग्रामीणों के लिए काफी मददगार सिद्ध हो रहा है. बैंकों की लंबी लाइनों से बचकर ग्रामीण कुछ ही समय में अपनी जरूरत का कार्य कॉमन सर्विस सेंटर से पूर्ण करवा रहे हैं.
गांवो में संचालित हो रहे इन सेंटरों पर ग्रामीण अपने खाते में आए पैसों को लेने पहुंचते हैं. विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन और उज्ज्वला गैस कनेक्शन के पैसों को निकालने के लिए गांव से दूर लोग कॉमन सेंटर का सहारा ले रहे हैं. कोरोना वायरस के दृष्टिगत इस समय ग्रामीण बैंकों में लगी लंबी लाइनों से बच जा रहे. इस तरह यह कॉमन सर्विस सेंटर काफी लाभप्रद सिद्ध हो रहे.