ETV Bharat / state

दाल के रेट में आई गिरावट, अब आम आदमी के थाली की बढे़गी रौनक - लखनऊ का समाचार

एक ओर लगातार दाल के रेट की दर आसमान छूने लगे थे. जिसके बाद से मानो दाल लोगों की थाली से गायब हो गई थी. वही एक बार फिर दाल के रेट दर में कमी आने के बाद लोगों के भोजन में शामिल होने वाली दाल आम लोगों के भोजन की थाली में चार चांद लगाने का काम कर रही है.

दाल के रेट में आई गिरावट
दाल के रेट में आई गिरावट
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 10:02 PM IST

लखनऊः दाल के रेट एक समय आसमान छूने लगे थे. जिसके बाद से आम आदमी की थाली से दाल गायब होने लगी थी. लेकिन एक बार फिर दाल की रेट में कमी आने के बाद लोगों की थाली में दाल चार चांद लगाने के लिए तैयार है. वहीं ग्राहकों के बढ़ते बोझ भी पहले की अपेक्षा अब कम हो जाएंगे. उड़द, मूंग, अरहर, मसूर के दाल के रेट में नरमी देखने को मिल रही है.अब आम आदमी भी दालों को अपनी भोजन की थाली में शामिल कर सकेंगे.

थोक मंडियों में दाल की कीमतों में पहले की अपेक्षा कमी होना शुरू हो गया है. क्योंकि इन दिनों मंडियों में दाल की आवक तेजी से होने लगी है. जिसके बाद से हर तरह के दाल के रेट दर में पहले की अपेक्षा रेट दर में कमी देखने को मिल रहा है. अप्रैल, मई-जून महीने में कोरोना की वजह से लगातार खाद्य किमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी. वहीं साथ ही साथ दल के रेट में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था. जिसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पढ़ रहा था. लेकिन अब ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. अब लोग सस्ते दर पर दाल खरीद सकेंगे, जिससे लोगों के पॉकेट पर पड़ने बाले बोझ पर राहत मिलेगी.

अब आम आदमी के थाली की बढे़गी रौनक
अब आम आदमी के थाली की बढे़गी रौनक

इसे भी पढ़ें- 829 अरब रुपये आया बिजली बिल, जानें क्या है सच्चाई...

दाल के रेट में बढ़ोतरी के बाद एक फिर आई कमी

दालमई-जूनजुलाई
अरहर दाल₹96 किलो₹92 किलो
चना दाल₹70 किलो₹65 किलो
चना दाल₹70 किलो₹65 किलो
उड़द दाल₹150 किलो₹120 किलो
मसूर दाल₹70 किलो₹67 किलो

अनिल किराना स्टोर के मालिक ने ईटीवी संवाददाता से बातचीत में बताया कि पिछले 2 महीने में दाल के रेट में लगातार बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन जुलाई महीने के पहले सप्ताह में दाल के रेट में कमी आई है. जिसकी वजह से दाल ग्राहकों के बीच खरीदारी भी बढ़ी है, जो ग्राहकों के लिए एक राहत की बात है.

लखनऊः दाल के रेट एक समय आसमान छूने लगे थे. जिसके बाद से आम आदमी की थाली से दाल गायब होने लगी थी. लेकिन एक बार फिर दाल की रेट में कमी आने के बाद लोगों की थाली में दाल चार चांद लगाने के लिए तैयार है. वहीं ग्राहकों के बढ़ते बोझ भी पहले की अपेक्षा अब कम हो जाएंगे. उड़द, मूंग, अरहर, मसूर के दाल के रेट में नरमी देखने को मिल रही है.अब आम आदमी भी दालों को अपनी भोजन की थाली में शामिल कर सकेंगे.

थोक मंडियों में दाल की कीमतों में पहले की अपेक्षा कमी होना शुरू हो गया है. क्योंकि इन दिनों मंडियों में दाल की आवक तेजी से होने लगी है. जिसके बाद से हर तरह के दाल के रेट दर में पहले की अपेक्षा रेट दर में कमी देखने को मिल रहा है. अप्रैल, मई-जून महीने में कोरोना की वजह से लगातार खाद्य किमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी. वहीं साथ ही साथ दल के रेट में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था. जिसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पढ़ रहा था. लेकिन अब ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. अब लोग सस्ते दर पर दाल खरीद सकेंगे, जिससे लोगों के पॉकेट पर पड़ने बाले बोझ पर राहत मिलेगी.

अब आम आदमी के थाली की बढे़गी रौनक
अब आम आदमी के थाली की बढे़गी रौनक

इसे भी पढ़ें- 829 अरब रुपये आया बिजली बिल, जानें क्या है सच्चाई...

दाल के रेट में बढ़ोतरी के बाद एक फिर आई कमी

दालमई-जूनजुलाई
अरहर दाल₹96 किलो₹92 किलो
चना दाल₹70 किलो₹65 किलो
चना दाल₹70 किलो₹65 किलो
उड़द दाल₹150 किलो₹120 किलो
मसूर दाल₹70 किलो₹67 किलो

अनिल किराना स्टोर के मालिक ने ईटीवी संवाददाता से बातचीत में बताया कि पिछले 2 महीने में दाल के रेट में लगातार बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन जुलाई महीने के पहले सप्ताह में दाल के रेट में कमी आई है. जिसकी वजह से दाल ग्राहकों के बीच खरीदारी भी बढ़ी है, जो ग्राहकों के लिए एक राहत की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.