लखनऊः राजधानी के मोहान रोड पर स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में एक नियमित प्रवेश समिति का गठन किया गया है. प्रवेश प्रक्रिया को व्यवस्थित एवं पारदर्शिता के साथ साथ पूरा किए जाने के उद्देश्य से इस समिति का गठन किया गया है. इस समिति के लिए सदस्यों को भी नामित कर दिया गया है. समिति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह की अध्यक्षता में गठित की गई है.
ये भी पढ़ें-विशाल सैनी आत्महत्या मामला: परिजनों ने की आईपीएस पर कार्रवाई की मांग
समिति में नामित किए गए यह सदस्य
शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति में कुलसचिव अमित कुमार सिंह, समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एच एस झा, प्रो बीके सिंह, अधिष्ठाता, विशेष शिक्षा संकाय एवं कुलानुशासन विश्वविद्यालय, प्रो. शेफाली यादव, अधिष्ठाता, विधि संकाय, प्रो. नागेंद्र यादव, अधिष्ठाता, वाणिज्य संकाय, डॉ. शशि भूषण, विभागाध्यक्ष गणित एवं सांख्यिकी विभाग, डॉ. बृजेश चंद्र रावत असिस्टेंट प्रोफेसर, इतिहास विभाग व डॉ. अमित कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक विश्वविद्यालय को सदस्य नामित किया गया है. प्रवेश निदेशक को संयोजक सदस्य तथा आलोक मिश्रा, विधि अधिकारी, विश्वविद्यालय को विधि सलाहकार नामित किया गया है. इसके साथ ही नामित प्रवेश निदेशक के लिए निर्गत आदेशों के अनुसार समिति के संयोजक सदस्य समय-समय पर परिवर्तित होते रहेंगे.