लखनऊ: राजधानी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं. आये दिन तेज रफ्तार के चलते राजधानी की सड़कें खून से लाल हो रही हैं. ऐसा ही एक हादसा सोमवार शाम मड़ियांव थाना क्षेत्र के पुरनिया के पास सीतापुर हाइवे रोड पर देखने को मिला जहां हादसे में एक युवक की जान चली गई. इस हादसे में जहां स्कूटी सवार की जान बच गई तो वहीं टैक्सी चालक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया.
इलाके के लोगों की मानें तो गलत दिशा से आ रहे स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में टैक्सी चालक ने गाड़ी मोड़ दी, जिससे चालक समेत गाड़ी पलट गई और ड्राइवर की जान चली गई.
सड़क हादसे में युवक की गयी जान:
- इस सड़क हादसे में स्कूटी और टैक्सी में जोरदार भिड़ंत हो गई.
- इस हादसे में टैक्सी पलटने से टैक्सी चालक की मौके पर मौत हो गई.
- सड़क हादसे से राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.