लखनऊ: प्रदेश में अत्यधिक शीत लहर को देखते हुए शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी विद्यालयों के संचालन का समय परिवर्तन कर दिया है. शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी बोर्ड के विद्यालयों के संचालन का समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया. जबकि, अभी तक प्रदेश में सभी विद्यालय सुबह 8:50 से दोपहर 2:50 तक संचालित हो रहे थे. शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में सभी मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक, समस्त उप शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश भेज दिया है.
शिक्षा निदेशक डॉक्टर महेंद्र देव ने प्रदेश के जनपदों में शीतलहर को देखते हुए सभी बोर्ड के स्कूलों के संचालन के समय में एकरूपता लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अपने आदेश में कहा कि कोई भी विद्यालय जारी किए गए समय से इतर स्कूल का संचालन नहीं करेगा. अगर कोई विद्यालय सुबह 10 बजे से पहले संचालन करता मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इससे पहले राजधानी में जिला अधिकारी के निर्देश पर विशेष्य अधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को बंद करने के साथ ही समस्त बोर्ड के विद्यालयों के संचालक सुबह 10 से 3 बजे तक निर्धारित कर दिया था. जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 75 जनपदों में करीब 30 से 35 जनपदों में विद्यालयों का संचालन सुबह 8 बजे से हो रहा था. ऐसे में शीतलहर के कारण अभिभावक लगातार संबंधित जिलों में इसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से कर रहे थे. वहीं, कई जिलों में जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने स्तर से विद्यालयों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया था.
यह भी पढ़ें: PHD एडमिशन के नियम बदले: अब 50% अंक लाने वाले स्टूडेंट भी कर सकेंगे एप्लाई