लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है. सीएम योगी ने भोजपुरी में कहा कि 'भोजपुरी समाज के हमरा तरफ से छठ पर्व क बहुत-बहुत बधाई. छठ मैया आप सब क कल्याण करें. सब के ऊपर छठ मैया क कृपा बनल रहे. जय छठ मैया.'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का पर्व है. जीवन के साथ एकता सदाचार और उच्च जीवन मूल्यों के सम्मिलित होने का महापर्व छठ पर्व है. आप सबको सूर्य षष्ठी के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.