ETV Bharat / state

सीएम योगी की सौगात, स्वयं सहायता समूहों को मिलेंगे 445.92 करोड़ रुपये - मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह

सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रदेश के 97 हजार 663 स्वयं सहायता समूहों एवं उनके संगठनों को 445.92 करोड़ रुपये हस्तांतरण करेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री आवास पर दोपहर में एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

सीएम योगी.
सीएम योगी.
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 10:03 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रदेश के 97 हजार 663 स्वयं सहायता समूहों एवं उनके संगठनों को 445.92 करोड़ रुपये हस्तांतरण करेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री आवास पर दोपहर में एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री द्वारा यह धनराशि सीधे स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते में भेजेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग के मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह और राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला उपस्थिति रहेंगे.

यूपी में 4 लाख स्वयं सहायता समूह
महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करने के उद्देश्य से योगी सरकार बीते साढ़े तीन वर्षों में अनेक नीतिगत प्रयास किए गए हैं. स्वयं सहायता समूह इस दिशा में महत्वपूर्ण आधार बन कर उभरे हैं. प्रदेश में तीन लाख 93 हजार 447 स्वयं सहायता समूहों से करीब 45 लाख 24 हजार 640 परिवारों को बड़ा आर्थिक संबल प्राप्त हुआ है. अब तक करीब 67 हजार समूह सदस्यों द्वारा एक करोड़ 28 हजार स्कूल ड्रेस का निर्माण किया गया है. इसके माध्यम से उन्हें लगभग 100 करोड़ से अधिक की आमदनी हासिल हुई.

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्राथमिकता
वर्तमान में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा 1,141 उचित दर सरकारी गल्ले की दुकानों का संचालन किया जा रहा है. 52,981 आंगनबाड़ी केंद्रों में इन्हीं समूहों द्वारा सूखे राशन का वितरण भी किया गया. योगी सरकार करीब 58 हजार ग्राम पंचायतों में बैंकिंग सखी की नियुक्ति कर रही है, जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को वरीयता दी गई है. यही नहीं 7, 213 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से सामुदायिक शौचलयों का संचालन भी हो रहा है.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रदेश के 97 हजार 663 स्वयं सहायता समूहों एवं उनके संगठनों को 445.92 करोड़ रुपये हस्तांतरण करेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री आवास पर दोपहर में एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री द्वारा यह धनराशि सीधे स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते में भेजेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग के मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह और राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला उपस्थिति रहेंगे.

यूपी में 4 लाख स्वयं सहायता समूह
महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करने के उद्देश्य से योगी सरकार बीते साढ़े तीन वर्षों में अनेक नीतिगत प्रयास किए गए हैं. स्वयं सहायता समूह इस दिशा में महत्वपूर्ण आधार बन कर उभरे हैं. प्रदेश में तीन लाख 93 हजार 447 स्वयं सहायता समूहों से करीब 45 लाख 24 हजार 640 परिवारों को बड़ा आर्थिक संबल प्राप्त हुआ है. अब तक करीब 67 हजार समूह सदस्यों द्वारा एक करोड़ 28 हजार स्कूल ड्रेस का निर्माण किया गया है. इसके माध्यम से उन्हें लगभग 100 करोड़ से अधिक की आमदनी हासिल हुई.

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्राथमिकता
वर्तमान में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा 1,141 उचित दर सरकारी गल्ले की दुकानों का संचालन किया जा रहा है. 52,981 आंगनबाड़ी केंद्रों में इन्हीं समूहों द्वारा सूखे राशन का वितरण भी किया गया. योगी सरकार करीब 58 हजार ग्राम पंचायतों में बैंकिंग सखी की नियुक्ति कर रही है, जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को वरीयता दी गई है. यही नहीं 7, 213 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से सामुदायिक शौचलयों का संचालन भी हो रहा है.

इसे भी पढे़ं- सीएम योगी का निर्देश, रोजाना हो डेढ़ लाख कोविड जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.