लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लोकभवन में 5 एयरपोर्ट के संचालन व प्रबंधन को लेकर एक एमओयू हस्ताक्षर किया जाएगा. शासन से मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, म्योरपुर (सोनभद्र) और श्रावस्ती एयरपोर्ट्स के संचालन एवं प्रबंधन के संबंध में प्रदेश सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के मध्य एमओयू का निष्पादन किया जाएगा. इसके अलावा सीएम योगी आज प्रदेश के 25 फायर स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे. वहीं, मुक्ति गाथा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.
CM Yogi in Gorakhpur: सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी फरियादियों की समस्याएं
2 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को महायोगी गुरु गोरखनाथ के दर्शन पूजन के बाद गोरखनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम किया. शुक्रवार की सुबह मंदिर भ्रमण कर जनता दर्शन में आए हुए बड़ी संख्या में फरियादियों से मुलाकात कर उनकी विभिन्न समस्याओं को जाना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर डीआईजी जे रविंदर गौड, जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ विपिन ताडा, पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
हिंदू सेवाश्रम में लगे जनता दर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दूर दराज से पहुंचे फरियादियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारी-बारी कर मुलाकात किया. वहीं उनके प्रार्थना पत्रों को पढ़ा और संबंधित अधिकारियों को न्याय संगत कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
इसे भी पढे़ं- सीएम योगी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, प्रशासनिक अमले में हड़कंप