ETV Bharat / state

लखनऊ: आज CM योगी कोटा से वापस लौटे छात्रों से करेंगे बात - lucknow today latest news

प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम 4:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोटा से वापस आए छात्र-छात्राओं से बात करेंगे और उनका हालचाल जानेंगे. इसके साथ ही सीएम ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के माध्यम से उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के संबंध में चर्चा करेंगे.

cm yogi adityanath
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 7:21 AM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ आज कोटा से वापस लाए गए प्रदेश के छात्र-छात्राओं से शाम 4:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित करेंगे और उनका हालचाल जानेंगे. इस दौरान सीएम योगी विद्यार्थियों से होम क्वारंटाइन का पूरी तरह पालन करने और कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने की बात करेंगे. साथ ही ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के माध्यम से भविष्य को उज्जवल बनाने के संबंध में भी चर्चा करेंगे.

छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए प्रदेश में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं. जिसके अंतर्गत सीएम उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए दिखेंगे.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ
अभिभावक बने योगीराजस्थान के कोटा में पढ़ाई कर रहे प्रदेश के तमाम बच्चों की चिंता जितनी उनके अभिभावकों को थी, वैसे ही सीएम योगी ने भी चिंता दिखाई और बच्चों को लाने की पहल की. राजस्थान की गहलोत सरकार से सीएम ने बात की और बस भेजकर बच्चों को वापस लाया गया. जिसके बाद सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया.बच्चों का बढ़ाया मनोबलसीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चों से निरंतर संवाद कायम रखा जाए. ताकि उन्हें ऐसा न महसूस हो कि उन्हें सरकार ने कोटा से लाकर छोड़ दिया है. सीएम योगी के निर्देश पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से बच्चों को फोन किया गया. उनका हाल जाना गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गईं. साथ ही उनसे कहा गया कि घबराने की जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश की सरकार आप के साथ है. जागरूक रहें और हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे.

योगी का अंदाज निराला
सीएम योगी जहां कोरोना वायरस से एक योद्धा की तरह लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं, प्रदेश की जनता को अपनेपन का अहसास करा रहे हैं. कहीं, प्रदेश के श्रमिकों के लिए वह मसीहा बनकर उभरे हैं, तो कहीं राज्य के नौनिहालों, छात्र-छात्राओं के लिए अभिभावक बनकर सामने आए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर घटना की खुद निगरानी करने में जुटे हुए हैं. साथ ही बाहर से लाए गए श्रमिकों को रोजगार देने की रणनीति तैयार कर रहे हैं. हर दिन अधिकारियों को निर्देशित करते हैं कि प्रदेश की धरती पर कोई भी भूखा सोने नहीं पाए.

इसी क्रम में सीएम योगी प्रदेश के नौनिहालों को भी दुलार प्यार करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. जिसके अंतर्गत सीएम आज शाम कोटा से वापस आए छात्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे.




लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ आज कोटा से वापस लाए गए प्रदेश के छात्र-छात्राओं से शाम 4:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित करेंगे और उनका हालचाल जानेंगे. इस दौरान सीएम योगी विद्यार्थियों से होम क्वारंटाइन का पूरी तरह पालन करने और कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने की बात करेंगे. साथ ही ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के माध्यम से भविष्य को उज्जवल बनाने के संबंध में भी चर्चा करेंगे.

छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए प्रदेश में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं. जिसके अंतर्गत सीएम उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए दिखेंगे.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ
अभिभावक बने योगीराजस्थान के कोटा में पढ़ाई कर रहे प्रदेश के तमाम बच्चों की चिंता जितनी उनके अभिभावकों को थी, वैसे ही सीएम योगी ने भी चिंता दिखाई और बच्चों को लाने की पहल की. राजस्थान की गहलोत सरकार से सीएम ने बात की और बस भेजकर बच्चों को वापस लाया गया. जिसके बाद सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया.बच्चों का बढ़ाया मनोबलसीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चों से निरंतर संवाद कायम रखा जाए. ताकि उन्हें ऐसा न महसूस हो कि उन्हें सरकार ने कोटा से लाकर छोड़ दिया है. सीएम योगी के निर्देश पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से बच्चों को फोन किया गया. उनका हाल जाना गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गईं. साथ ही उनसे कहा गया कि घबराने की जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश की सरकार आप के साथ है. जागरूक रहें और हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे.

योगी का अंदाज निराला
सीएम योगी जहां कोरोना वायरस से एक योद्धा की तरह लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं, प्रदेश की जनता को अपनेपन का अहसास करा रहे हैं. कहीं, प्रदेश के श्रमिकों के लिए वह मसीहा बनकर उभरे हैं, तो कहीं राज्य के नौनिहालों, छात्र-छात्राओं के लिए अभिभावक बनकर सामने आए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर घटना की खुद निगरानी करने में जुटे हुए हैं. साथ ही बाहर से लाए गए श्रमिकों को रोजगार देने की रणनीति तैयार कर रहे हैं. हर दिन अधिकारियों को निर्देशित करते हैं कि प्रदेश की धरती पर कोई भी भूखा सोने नहीं पाए.

इसी क्रम में सीएम योगी प्रदेश के नौनिहालों को भी दुलार प्यार करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. जिसके अंतर्गत सीएम आज शाम कोटा से वापस आए छात्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.