लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ आज कोटा से वापस लाए गए प्रदेश के छात्र-छात्राओं से शाम 4:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित करेंगे और उनका हालचाल जानेंगे. इस दौरान सीएम योगी विद्यार्थियों से होम क्वारंटाइन का पूरी तरह पालन करने और कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने की बात करेंगे. साथ ही ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के माध्यम से भविष्य को उज्जवल बनाने के संबंध में भी चर्चा करेंगे.
छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए प्रदेश में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं. जिसके अंतर्गत सीएम उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए दिखेंगे.
योगी का अंदाज निराला
सीएम योगी जहां कोरोना वायरस से एक योद्धा की तरह लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं, प्रदेश की जनता को अपनेपन का अहसास करा रहे हैं. कहीं, प्रदेश के श्रमिकों के लिए वह मसीहा बनकर उभरे हैं, तो कहीं राज्य के नौनिहालों, छात्र-छात्राओं के लिए अभिभावक बनकर सामने आए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर घटना की खुद निगरानी करने में जुटे हुए हैं. साथ ही बाहर से लाए गए श्रमिकों को रोजगार देने की रणनीति तैयार कर रहे हैं. हर दिन अधिकारियों को निर्देशित करते हैं कि प्रदेश की धरती पर कोई भी भूखा सोने नहीं पाए.
इसी क्रम में सीएम योगी प्रदेश के नौनिहालों को भी दुलार प्यार करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. जिसके अंतर्गत सीएम आज शाम कोटा से वापस आए छात्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे.