लखनऊ/बरेली: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर योगी सरकार ने जिले को नए एयरपोर्ट की सौगात दी है. केंद्रीय मंत्री श्रम एवम रोजगार मंत्री सन्तोष गंगवार और प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्दगोपाल नन्दी ने बरेली में हवाई सेवा का शुभारंभ किया. इसके बारे में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने जानकारी दी. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यहां से आज उड़ने वाली पहली फ्लाइट को महिला पायलट ही उड़ाएंगी. इतना ही नहीं इस पूरी फ्लाइट को महिला क्रू ही ऑपरेट करेगी. इसकी देखरेख करने के लिए इंजीनियर्स भी सारी महिलाएं ही रखी गई हैं.
जल्द शुरू होगी बरेली से मुंबई के लिए विमान सेवा
बरेली को आज से हवाई सेवा से जोड़ दिया गया है. काफी समय से बरेली में विमान सेवा शुरू करने के लिए जतन जारी थे. केंद्रीय मंत्री श्रम एवम रोजगार मंत्री सन्तोष गंगवार और प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्दगोपाल नन्दी ने बरेली में हवाई सेवा का शुभारंभ किया. आज जैसे ही पहला प्लेन बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचा, गर्मजोशी से लोगों ने उसका स्वागत किया. स्वयं केंद्रीय मंत्री सन्तोष गंगवार उसमें बैठकर दिल्ली से बरेली पहुंचे. गौरतलब है कि हफ्ते में 4 दिन दिल्ली से बरेली व बरेली से दिल्ली एयरइंडिया की तरफ से हवाई सेवा शुरू की जा रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही बरेली से मुंबई के लिए भी विमान सेवा शुरू हो जाएगी.
कब-कब उडेंगी फ्लाइट
यह फ्लाइट सोमवार सुबह 9 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और 10 बजे बरेली पहुंचेगी और उसी दिन सुबह 11 बजे बरेली से रवाना होगी और दोपहर 12 बजे नई दिल्ली लैंड करेगी. एलायंस एयर बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सप्ताह में चार बार अपने 72 सीटर एटीआर 72-600 विमानों का संचालन करेगी. दिल्ली से इन उड़ानों का प्रस्थान समय सुबह 9 बजे होगा और नई दिल्ली से यह 10:30 बजे प्रस्थान करेगी.
अंतरराष्ट्रीय पर्यटक होंगे आकर्षित
पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी 100 स्मार्ट सिटी योजना के तहत बरेली शहर में उद्योग स्थापित करने की बहुत संभावना है. अच्छी कनेक्टिविटी के चलते पर्यटन, व्यापार और वाणिज्य को भी बढ़ावा मिलेगा. बता दें, बरेली उत्तर प्रदेश के पवित्र शहरों में से एक है, यहां सात शिव मंदिरों के होने के कारण घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटक भी आकर्षित होंगे.
बरेली राज्य का 8वां हवाई अड्डा
लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, हिंडन, आगरा और प्रयागराज के बाद अब बरेली राज्य का 8वां हवाई अड्डा है. जहां से क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत हवाई सेवा शुरू की जा रही है. वर्तमान में, उत्तर प्रदेश में दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं- एक राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा. वहीं, कुशीनगर हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होने लगीं, तो यह राज्य का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन जाएगा.
बरेली एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव कुलश्रेष्ठ ने दी जानकारी
बरेली एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि प्रयास लगातार जारी हैं और उम्मीद है कि अप्रैल में मुंबई और फिर उसके बाद लखनऊ और बंगलुरू के लिए भी यात्री बरेली एयरपोर्ट से आ-जा सकेंगें. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इन जगहों के लिए लगातार एयलाइंस कम्पनियों से बात चल रही है. बरेली एयरपोर्ट को लेकर लोगों के उत्साह को इस तरह भी समझ जा सकता है कि पहले दिन की हवाई यात्रा को लेकर दोनों तरफ की बुकिंग कुछ ही समय में फुल हो गयी थी.
नंद गोपाल नंदी ने पीएम को कहा धन्यवाद
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया. साथ ही उन्होंने सिविल एविएशन मंत्री हरदीप पुरी का भी धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने बताया कि जिले में नए एयरपोर्ट के शुरू होने से बरेली के आसपास के क्षेत्रों के पैसेंजरों के लिए हवाई यात्रा आसान होगी.
सौगात से बरेली वासी गदगद
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जो सौगात बरेली वासियों को मिली है उससे हर कोई गदगद है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश के आठवें एयरपोर्ट से भी अब उड़ान सेवा शुरू हो चुकी है. खास बात ये है कि महिला दिवस के मौके पर इस दिन को और खास बना दिया गया.