ETV Bharat / state

लखनऊ यूनिवर्सिटी के बेमिसाल 100 साल, सीएम योगी करेंगे समारोह का शुभारंभ - लखनऊ खबर

लखनऊ विश्वविद्यालय का शताब्दी वर्ष समारोह गुरुवार यानी 19 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. इसका शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे.

शताब्दी समारोह की तैयारी
शताब्दी समारोह की तैयारी
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 1:04 AM IST

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय इस साल अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है. इस मौके पर एलयू की तरफ से समारोह आयोजित किया जा रहा है. गुरुवार यानी 19 नवंबर से विश्वविद्यलाय का शताब्दी वर्ष समारोह शुरू होगा. जिसके लिए बुधवार शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था.

etv news
तैयारियां का जायजा लेते अधिकारी

सीएम करेंगे शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ

लखनऊ यूनिवर्सिटी के शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का करेंगे. बुधवार को कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कार्यक्रम स्थल व रिहर्सल का जायजा लिया. वहीं, सीएम की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी मालवीय सभागार का निरीक्षण किया.

प्रधानमंत्री भी जुड़ेंगे

etv news
सुरक्षा व्यवस्था देखती पुलिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे. वह 25 नवंबर को एलयू के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे.

एक सप्ताह तक चलेगा समारोह

लखनऊ विश्वविद्यालय अपने गौरवशाली इतिहास के 25 नवंबर को 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है. इस यादगार पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से लेकर स्टूडेंट्स जुटे हुए हैं. 19 से 25 नवंबर तक रोजाना अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को विश्वविद्यालय व पुलिस प्रशासन मैराथन दौड़ करता रहा.

कोरोना प्रोटोकॉल जारी

सीएम योगी के साथ उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी एलयू के शताब्दी वर्ष समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीमित संख्या में लोगों को आने की अनुमति दी गई है.

एक सीट छोड़कर बैठेंगे

बुधवार शाम को कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने शताब्दी समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. कुलपति ने सबसे पहले मालवीय सभागार में सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. कुलपति ने बताया कि, सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूर्णत पालन किया जाएगा. इस दौरान एक सीट छोड़कर अगली सीट में बैठने की अनुमति होगी. इसके बाद कैंपस में चल रही अन्य तैयारियों को भी देखा. वहां से कैलाश छात्रावास जाकर स्टूडेंट्स द्वारा चल रही कार्यक्रम की रिहर्सल को देखा.

पूरे जोश से लगे छात्र

शताब्दी वर्ष समारोह में छात्र सिंगिंग, नुक्कड़ नाटक, डांस व बैंड की प्रस्तुति कर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. बुधवार को वह अपने-अपने परफॉर्मेंस के लिए दिनभर जुटे रहे.

पुलिस मुस्तैद

शताब्दी समारोह के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. डीसीपी शालिनी सिंह ने कैंपस में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई. कार्यक्रम में सुरक्षा के लिहाज से यूनिवर्सिटी गेट से लेकर कैंपस में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय इस साल अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है. इस मौके पर एलयू की तरफ से समारोह आयोजित किया जा रहा है. गुरुवार यानी 19 नवंबर से विश्वविद्यलाय का शताब्दी वर्ष समारोह शुरू होगा. जिसके लिए बुधवार शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था.

etv news
तैयारियां का जायजा लेते अधिकारी

सीएम करेंगे शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ

लखनऊ यूनिवर्सिटी के शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का करेंगे. बुधवार को कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कार्यक्रम स्थल व रिहर्सल का जायजा लिया. वहीं, सीएम की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी मालवीय सभागार का निरीक्षण किया.

प्रधानमंत्री भी जुड़ेंगे

etv news
सुरक्षा व्यवस्था देखती पुलिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे. वह 25 नवंबर को एलयू के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे.

एक सप्ताह तक चलेगा समारोह

लखनऊ विश्वविद्यालय अपने गौरवशाली इतिहास के 25 नवंबर को 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है. इस यादगार पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से लेकर स्टूडेंट्स जुटे हुए हैं. 19 से 25 नवंबर तक रोजाना अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को विश्वविद्यालय व पुलिस प्रशासन मैराथन दौड़ करता रहा.

कोरोना प्रोटोकॉल जारी

सीएम योगी के साथ उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी एलयू के शताब्दी वर्ष समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीमित संख्या में लोगों को आने की अनुमति दी गई है.

एक सीट छोड़कर बैठेंगे

बुधवार शाम को कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने शताब्दी समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. कुलपति ने सबसे पहले मालवीय सभागार में सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. कुलपति ने बताया कि, सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूर्णत पालन किया जाएगा. इस दौरान एक सीट छोड़कर अगली सीट में बैठने की अनुमति होगी. इसके बाद कैंपस में चल रही अन्य तैयारियों को भी देखा. वहां से कैलाश छात्रावास जाकर स्टूडेंट्स द्वारा चल रही कार्यक्रम की रिहर्सल को देखा.

पूरे जोश से लगे छात्र

शताब्दी वर्ष समारोह में छात्र सिंगिंग, नुक्कड़ नाटक, डांस व बैंड की प्रस्तुति कर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. बुधवार को वह अपने-अपने परफॉर्मेंस के लिए दिनभर जुटे रहे.

पुलिस मुस्तैद

शताब्दी समारोह के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. डीसीपी शालिनी सिंह ने कैंपस में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई. कार्यक्रम में सुरक्षा के लिहाज से यूनिवर्सिटी गेट से लेकर कैंपस में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.