ETV Bharat / state

फिल्मी हस्तियों संग आज योगी लिखेंगे फिल्म सिटी की 'स्क्रिप्ट' - लखनऊ में फिल्म सीटी निर्माण को लेकर बैठक

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए यूपी सरकार ने कवायद तेज कर दी है. इस कड़ी सीएम योगी लखनऊ में फिल्मी हस्तियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर हो रही है.

etv bahrat
सीएम योगी.
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 11:47 AM IST

Updated : Sep 22, 2020, 1:37 PM IST

लखनऊ: फिल्म सिटी को लेकर सीएम योगी आज यानी मंगलवार को फिल्मी हस्तियों के साथ बैठक कर रहे हैं. सीएम योगी प्रस्तावित फिल्म सिटी निर्माण को लेकर फिल्मी हस्तियों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर बैठक हो रही है.

बैठक में कई नामी-गिरामी प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स, लेखक और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग मौजूद हैं. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सुपरस्टार रजनीकांत समेत 25 बड़ी फिल्मी हस्तियों को पत्र लिखकर बुलाया गया है. फिल्म सिटी बनाने के लिए सुझाव मांगे गए हैं. यूपी सरकार फिल्म सिटी निर्माण को लेकर हर स्तर पर तैयारी कर आगे की कार्य योजना बनाने में जुटी है.

सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत को भी इस बैठक में बुलाया गया है. जिन प्रमुख लोगों को इस बैठक में शामिल होना है उनमें शैलेश सिंह, विजेंद्र प्रसाद, अशोक पंडित, कैलाश खेर, मनोज जोशी, नितिन देसाई, विनोद बच्चन, पद्मा कुमार, उदित नारायण, अनूप जलोटा, विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर, नीरज पांडे, डेविड धवन, सुभाष घई, शारिक पटेल, भूषण कुमार, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, राज शांडिल्य, रवीना टंडन, परेश रावल, सतीश कौशिक, विशाल चतुर्वेदी, जॉन मैथ्यू माथन, प्रियदर्शन, महावीर प्रसाद, महावीर जैन, अनामिका श्रीवास्तव, मुराद अली खान, ओम राउत, संदीप सिंह, दीपक दलवी और मनोज मुंतशिर शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने भी एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. उन्होंने फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर चर्चा की. उन्होंने इस फैसले की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी निर्माण की बधाई दी थी. साथ ही कहा था कि यह काम वाकई काबिले तारीफ है. उत्तर प्रदेश के कलाकारों को एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा.

लखनऊ: फिल्म सिटी को लेकर सीएम योगी आज यानी मंगलवार को फिल्मी हस्तियों के साथ बैठक कर रहे हैं. सीएम योगी प्रस्तावित फिल्म सिटी निर्माण को लेकर फिल्मी हस्तियों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर बैठक हो रही है.

बैठक में कई नामी-गिरामी प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स, लेखक और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग मौजूद हैं. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सुपरस्टार रजनीकांत समेत 25 बड़ी फिल्मी हस्तियों को पत्र लिखकर बुलाया गया है. फिल्म सिटी बनाने के लिए सुझाव मांगे गए हैं. यूपी सरकार फिल्म सिटी निर्माण को लेकर हर स्तर पर तैयारी कर आगे की कार्य योजना बनाने में जुटी है.

सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत को भी इस बैठक में बुलाया गया है. जिन प्रमुख लोगों को इस बैठक में शामिल होना है उनमें शैलेश सिंह, विजेंद्र प्रसाद, अशोक पंडित, कैलाश खेर, मनोज जोशी, नितिन देसाई, विनोद बच्चन, पद्मा कुमार, उदित नारायण, अनूप जलोटा, विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर, नीरज पांडे, डेविड धवन, सुभाष घई, शारिक पटेल, भूषण कुमार, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, राज शांडिल्य, रवीना टंडन, परेश रावल, सतीश कौशिक, विशाल चतुर्वेदी, जॉन मैथ्यू माथन, प्रियदर्शन, महावीर प्रसाद, महावीर जैन, अनामिका श्रीवास्तव, मुराद अली खान, ओम राउत, संदीप सिंह, दीपक दलवी और मनोज मुंतशिर शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने भी एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. उन्होंने फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर चर्चा की. उन्होंने इस फैसले की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी निर्माण की बधाई दी थी. साथ ही कहा था कि यह काम वाकई काबिले तारीफ है. उत्तर प्रदेश के कलाकारों को एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा.

Last Updated : Sep 22, 2020, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.