लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 सितंबर को प्रदेश के सभी भर्ती आयोग और सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री यह महत्वपूर्ण बैठक सोमवार शाम को 5:30 से 6:30 बजे तक करेंगे. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के विशेष सचिव शीतला प्रसाद की तरफ से बैठक को लेकर सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को पत्र भी भेजा जा चुका है.
मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक में लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रभात कुमार, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार, उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर ईश्वर शरण विश्वकर्मा, पुलिस भर्ती आयोग के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष बृजेश कुमार व विद्युत सेवा आयोग के अध्यक्ष एसडी वर्मा मुख्य रूप से शामिल होंगे.
उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से युवाओं की नाराजगी से चिंतित योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी पदों पर नियुक्ति को लेकर बड़ा फैसला किया है. इसी को लेकर अब राज्य सरकार सभी विभागों में खाली पदों पर नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू करने जा रही है.