ETV Bharat / state

सीएम योगी लोकसेवा आयोग से चयनित जूनियर इंजीनियरों को देंगे नियुक्ति पत्र - लखनऊ ताजा खबर

सीएम योगी गुरुवार को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. वहीं इस दौरान सीएम योगी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सफल अभ्यर्थियों से संवाद भी करेंगे.

सीएम योगी लोकसेवा आयोग से चयनित जूनियर इंजीनियरों को देंगे नियुक्ति पत्र
सीएम योगी लोकसेवा आयोग से चयनित जूनियर इंजीनियरों को देंगे नियुक्ति पत्र
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 10:20 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस अवसर पर सीएम योगी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों में मौजूद सफल अभ्यर्थियों से संवाद भी करेंगे. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित जूनियर इंजीनियर (सिविल) परीक्षा के माध्यम से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के लिए 1,438 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.

यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां उपलब्ध करा रही है. वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा अब तक तीन लाख से अधिक युवाओं को नौकरियां दी गई हैं. सभी भर्तियां निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की गई हैं. आने वाले समय में मिशन रोजगार के तहत तीन लाख और युवाओं को नौकरियां देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

उन्होंने बताया कि विगत माह परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में चयनित 31 हजार 277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये थे. इसके अलावा, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित 3,317 सहायक अध्यापकों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं.

लखनऊ: सीएम योगी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस अवसर पर सीएम योगी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों में मौजूद सफल अभ्यर्थियों से संवाद भी करेंगे. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित जूनियर इंजीनियर (सिविल) परीक्षा के माध्यम से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के लिए 1,438 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.

यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां उपलब्ध करा रही है. वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा अब तक तीन लाख से अधिक युवाओं को नौकरियां दी गई हैं. सभी भर्तियां निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की गई हैं. आने वाले समय में मिशन रोजगार के तहत तीन लाख और युवाओं को नौकरियां देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

उन्होंने बताया कि विगत माह परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में चयनित 31 हजार 277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये थे. इसके अलावा, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित 3,317 सहायक अध्यापकों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.