लखनऊ: रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही स्लीपर बसों की सौगात मिलने वाली है. यात्री अब रोडवेज बसों में सोते हुए आराम से सफर कर सकेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी छह मार्च को स्लीपर बस सेवा का आगाज करेंगे. इसके लिए चार स्लीपर बसें कैसरबाग डिपो पहुंच चुकी हैं. इन स्लीपर बसों में महिला यात्रियों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है.
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की इन स्लीपर बसों की खासियत यह है कि इनमें कुल 30 सीटें हैं, जिनमें 20 डबल और 10 सिंगल बर्थ हैं. सबसे अहम बात यह है कि डबल बर्थ पर अगर किसी एक महिला यात्री ने एक सीट बुक की है तो दूसरी सीट भी किसी महिला यात्री को ही आवंटित की जाएगी. पुरुष यात्री चाहकर भी इस सीट की बुकिंग नहीं करा सकेंगे. भले ही इस सीट की बुकिंग हो या न हो.
इसके लिए रोडवेज प्रबंधन नुकसान उठाने को तैयार है, लेकिन महिला यात्री की सीट किसी पुरुष यात्री के साथ आवंटित नहीं की जाएगी. महिला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर रोडवेज ने यह फैसला लिया है. वहीं छह मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इन बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद विभिन्न रूटों पर संचालन किया जाएगा. इन एसी स्लीपर बसों में सीटों की ऑनलाइन बुकिंग हो सकेगी.