लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने जनता दर्शन के दौरान लोगों की परेशानियों सुनकर अधिकारियों को स्पष्ट संकेत दिया है कि वे अब सुधर जाएं, वरना उनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा. जनता को परेशान करने वाले अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा. (CM Yogi warns irresponsive officers in Lucknow)
लखनऊ में जनता दर्शन (Janata Darshan in Lucknow) में सौ से अधिक लोगों की मुख्यमंत्री ने समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि पैसे के अभाव में किसी भी प्रदेशवासी और जरूरतमंद का इलाज नहीं रुकेगा. उनके प्रार्थना पत्रों पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाज से जुड़े एस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए. राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए. हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए मदद की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी की दफ्तर में मौजूदगी नहीं होने पर अधिनस्थ जिम्मेदारी संभालेंगे. पुलिस का इकबाल बनाए रखने के लिए जरूरी है कि थानों के स्तर से मामलों का निपटारा कर दिया जाए.
मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, डीजीपी विजय कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे. जनता दर्शन में ज्यादातर मामले अवैध कब्जे, आपसी संपत्ति विवाद, आपसी विवाद, इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार से जुड़े थे. मुख्यमंत्री योगी ने जनता दर्शन में आए सभी लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार के पास इलाज का पर्याप्त पैसा है. (Lucknow News In Hindi)
ये भी पढ़ें- हत्या के मामले में तीन भाइयों को 10-10 साल की कैद, तीन साल पहले हुई थी घटना