लखनऊ: संगीत नाटक अकादमी में हो रहे अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे हैं. यहां 'राम संस्कृति की विश्व यात्रा उर्दू फारसी ग्रंथों में' रामकथा का चित्रण विषयक प्रदर्शनी की जा रही है. इसके साथ ही दिव्यांग कलाकार को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम में आईआईएम से पूरा मंत्रिमंडल शामिल है.
अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद नई दिल्ली द्वारा पर्यटन विभाग एवं सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश का सहयोग से किया जा रहा है. इसका आयोजन संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह संगीत नाटक अकादमी लखनऊ में किया जा रहा है. यहां सीएम योगी रामायण से संबंधित बने चित्रों का दर्शन करेंगे और कलाकृति को देख कला और संस्कृति को प्रोत्साहन भी करेंगे. यह आयोजन लखनऊ में पहली बार हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: केंद्रीय मंत्री बोले, यूपी से अलग होना चाहिए पूर्वांचल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ बैठकर एशियाई देशों की रामायण सांस्कृतिक प्रोग्राम को देख रहे हैं. वहीं कंबोडियाई कलाकार सांस्कृतिक रंगमंच कर रहे हैं. इसमें रामायण के नाट्य रूपांतरण से लोगों को सांस्कृतिक सभ्यता और इतिहास के बारे में संदेश दिया जा रहा है. रामायण के सभी पात्रों के रूप में कलाकार प्रोग्राम कर रहे हैं. वहीं कलाकार राम, दशरथ, वानर, बाली, सुग्रीव आदि सभी पात्रों की भूमिका के साथ मंचन कर रहे हैं.