ETV Bharat / state

वरिष्ठ बीजेपी नेता भारत दीक्षित का हालचाल लेने पहुंचे सीएम योगी, कहा- स्वस्थ रहिए मस्त रहिए - भारतीय जनता पार्टी

बीते दिनों बीजेपी के वरिष्ठ नेता भारत दीक्षित की तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. फिलहाल इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार है. इसके चलते सीएम योगी ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर उनका हालचाल जाना और उन्हें किसी बात की चिंता न करने की बात कही.

etv bharat
सीएम योगी
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 5:11 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यालय प्रमुख भारत दीक्षित का हालचाल लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नेता भारत दीक्षित से कहा कि अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखिए स्वस्थ रहिए और मस्त रहिए. बताया जा रहा है कि हाल ही में भारत दीक्षित को हृदयाघात हुआ था. जिसके बाद उनकी हालत बेहद गंभीर थी. फिलहाल सर्जरी के बाद हालत में सुधार होने पर वो कार्यालय स्थित अपने कक्ष में वापस आ गए हैं, जिसके बाद सीएम योगी ने उनसे मुलाकात की.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित को करीब एक सप्ताह पहले दिल का दौरा पड़ा था. देर रात अटैक पड़ने के बाद उनको पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद नाजुक हालत के चलते उन्हें केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी में रेफर कर दिया गया था. वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उनकी सर्जरी की और दो स्टेंट लगाए गए थे. कुछ दिन बाद हालत में सुधार होने पर वो बीजेपी कार्यालय स्थित अपने कक्ष में वापस आ गए हैं.

etv bharat
वरिष्ठ बीजेपी नेता भारत दीक्षित का हालचाल लेते हुए सीएम योगी

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे मंत्री दिनेश खटीक, क्या सच में दूर हो गई नाराजगी?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 1 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचे. यहां से वो सीधे उनके कमरे में गए और उनका कुशलक्षेम लिया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आप जैसे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की पार्टी को जरूरत है. इसलिए आप अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखिए और मस्त रहिए. आप की समस्त चिंता पार्टी करेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे और मुख्यालय सह प्रभारी चौधरी लक्ष्मण समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यालय प्रमुख भारत दीक्षित का हालचाल लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नेता भारत दीक्षित से कहा कि अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखिए स्वस्थ रहिए और मस्त रहिए. बताया जा रहा है कि हाल ही में भारत दीक्षित को हृदयाघात हुआ था. जिसके बाद उनकी हालत बेहद गंभीर थी. फिलहाल सर्जरी के बाद हालत में सुधार होने पर वो कार्यालय स्थित अपने कक्ष में वापस आ गए हैं, जिसके बाद सीएम योगी ने उनसे मुलाकात की.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित को करीब एक सप्ताह पहले दिल का दौरा पड़ा था. देर रात अटैक पड़ने के बाद उनको पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद नाजुक हालत के चलते उन्हें केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी में रेफर कर दिया गया था. वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उनकी सर्जरी की और दो स्टेंट लगाए गए थे. कुछ दिन बाद हालत में सुधार होने पर वो बीजेपी कार्यालय स्थित अपने कक्ष में वापस आ गए हैं.

etv bharat
वरिष्ठ बीजेपी नेता भारत दीक्षित का हालचाल लेते हुए सीएम योगी

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे मंत्री दिनेश खटीक, क्या सच में दूर हो गई नाराजगी?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 1 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचे. यहां से वो सीधे उनके कमरे में गए और उनका कुशलक्षेम लिया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आप जैसे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की पार्टी को जरूरत है. इसलिए आप अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखिए और मस्त रहिए. आप की समस्त चिंता पार्टी करेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे और मुख्यालय सह प्रभारी चौधरी लक्ष्मण समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.