ETV Bharat / state

CM योगी ने कोविड वैक्सीन के ड्राई रन का किया निरीक्षण

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ खुद कोरोना टीकाकरण ड्राई रन की मानीटर‍िंग कर रहे हैं. सोमवार को मुख्‍यमंत्री ड्राई रन का न‍िरीक्षण करने के ल‍िए लखनऊ के स‍िव‍िल अस्‍पताल पहुंच गए. मुख्‍यमंत्री ने अस्‍पताल में चल रहे पूर्वाभ्‍यास और उसकी तैयार‍ियों के बारे में अध‍िकार‍ियों से जानकारी हास‍िल की और आवश्‍यक द‍िशा-न‍िर्देश भी द‍िए.

lucknow news
सीएम योगी ने लखनऊ के सिविल अस्पताल का किया औचक न‍िरीक्षण.
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 1:40 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए चलाए जा रहे ड्राई रन का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. सिविल हॉस्पिटल में सीएम योगी ने सोमवार को ड्राई रन का निरीक्षण करके अधिकारियों को सजगता पूर्वक इसे संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग करके जिलों में चलाए जा रहे ड्राई रन एवं वैक्सीनेशन की तैयारियों के बारे में जाना.

सीएम योगी ने लखनऊ के सिविल अस्पताल का किया औचक न‍िरीक्षण.
मेरठ, गोरखपुर के सीएमओ से सीएम योगी ने की बात
सीएम योगी ने मेरठ, गोरखपुर जिलों के अधिकारियों और सीएमओ से जानकारी ली कि उनके वहां कितने लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है. वैक्सीनेटर के प्रशिक्षण की क्या स्थिति है. मेरठ के सीएमओ ने बताया कि कहीं कोई समस्या नहीं है. सारी तैयारी कर ली गयी है. पहले चरण में करीब 18 हजार 700 लोगों को वैक्सीन लगना है.

जिले में 71 केंद्र बनाए गए हैं. सभी केंद्रों पर ड्राई रन सुबह 10 बजे शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि हमारी कोल्ड चेन की व्यवस्था भी सुरक्षित है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम योगी के पूछने पर सीएमओ ने बताया कि पहले चरण में 18,700 और दूसरे चरण में करीब 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

सोमवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा ड्राई रन चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने जिलों का हाल जानने के बाद कहा कि अच्छा है कि सभी की तैयारियां पूरी हो गई हैं. उन्होंने कहा कि ड्राई रन के साथ ही 16 जनवरी से वैक्सीनेशन के कार्यक्रम शुरू होंगे.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए चलाए जा रहे ड्राई रन का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. सिविल हॉस्पिटल में सीएम योगी ने सोमवार को ड्राई रन का निरीक्षण करके अधिकारियों को सजगता पूर्वक इसे संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग करके जिलों में चलाए जा रहे ड्राई रन एवं वैक्सीनेशन की तैयारियों के बारे में जाना.

सीएम योगी ने लखनऊ के सिविल अस्पताल का किया औचक न‍िरीक्षण.
मेरठ, गोरखपुर के सीएमओ से सीएम योगी ने की बात
सीएम योगी ने मेरठ, गोरखपुर जिलों के अधिकारियों और सीएमओ से जानकारी ली कि उनके वहां कितने लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है. वैक्सीनेटर के प्रशिक्षण की क्या स्थिति है. मेरठ के सीएमओ ने बताया कि कहीं कोई समस्या नहीं है. सारी तैयारी कर ली गयी है. पहले चरण में करीब 18 हजार 700 लोगों को वैक्सीन लगना है.

जिले में 71 केंद्र बनाए गए हैं. सभी केंद्रों पर ड्राई रन सुबह 10 बजे शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि हमारी कोल्ड चेन की व्यवस्था भी सुरक्षित है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम योगी के पूछने पर सीएमओ ने बताया कि पहले चरण में 18,700 और दूसरे चरण में करीब 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

सोमवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा ड्राई रन चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने जिलों का हाल जानने के बाद कहा कि अच्छा है कि सभी की तैयारियां पूरी हो गई हैं. उन्होंने कहा कि ड्राई रन के साथ ही 16 जनवरी से वैक्सीनेशन के कार्यक्रम शुरू होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.