लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए चलाए जा रहे ड्राई रन का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. सिविल हॉस्पिटल में सीएम योगी ने सोमवार को ड्राई रन का निरीक्षण करके अधिकारियों को सजगता पूर्वक इसे संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग करके जिलों में चलाए जा रहे ड्राई रन एवं वैक्सीनेशन की तैयारियों के बारे में जाना.
जिले में 71 केंद्र बनाए गए हैं. सभी केंद्रों पर ड्राई रन सुबह 10 बजे शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि हमारी कोल्ड चेन की व्यवस्था भी सुरक्षित है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम योगी के पूछने पर सीएमओ ने बताया कि पहले चरण में 18,700 और दूसरे चरण में करीब 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
सोमवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा ड्राई रन चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने जिलों का हाल जानने के बाद कहा कि अच्छा है कि सभी की तैयारियां पूरी हो गई हैं. उन्होंने कहा कि ड्राई रन के साथ ही 16 जनवरी से वैक्सीनेशन के कार्यक्रम शुरू होंगे.