ETV Bharat / state

संकट की इस घड़ी में उत्तराखंड के साथ खड़ी है यूपी सरकार: योगी - lucknow news

उत्तराखंड में नंदादेवी ग्लेशियर का एक भाग टूटकर ऋषिगंगा नदी पर बने पावर प्रोजेक्ट डैम पर गिर गया है, जिससे वहां भारी तबाही हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड सरकार के साथ खड़ी है. उत्तराखंड सरकार को आवश्यकता पड़ने पर सभी आवश्यक मदद दी जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 5:49 PM IST

लखनऊ: उत्तराखंड में नंदादेवी ग्लेशियर का एक भाग टूटकर ऋषिगंगा नदी पर बने पावर प्रोजेक्ट डैम पर गिर गया है, जिससे वहां भारी तबाही हुई है. करीब 150 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड सरकार के साथ खड़ी है.

मीडिया से बातचीत करते सीएम योगी.

डैम पर ग्लेशियर गिरने से उत्पन्न तेज जल बहाव की स्थिति के दृष्टिगत मुख्यमंत्री के निर्देश पर यूपी में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों को लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने एसडीआरएफ को भी अलर्ट कर दिया है.

रखी जा रही है निगरानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रविवार को उत्तराखंड में नंदादेवी ग्लेशियर के एक भाग के टूटकर ऋषिगंगा नदी पर बने पावर प्रोजेक्ट डैम पर गिरने की सूचना प्राप्त हुई है. इससे अलकनंदा नदी में जल प्रवाह अचानक बढ़ गया है. बांध टूटने से उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों में जल स्तर की निरंतर निगरानी की जा रही है. जलस्तर बढ़ने की दशा में आवश्यकता पड़ने पर गंगा नदी के किनारे बसे लोगों को वहां से अन्य जगह पर भेजा जाएगा. राहत और बचाव के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड सरकार के साथ खड़ी है. उत्तराखंड सरकार को आवश्यकता पड़ने पर सभी आवश्यक मदद दी जाएगी.

अफवाह न फैलाएं
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें और न ही अफवाह फैलाएं. स्वयं सतर्कता बरतते हुए लोग नदी के किनारे न जाएं. किसी विषम परिस्थिति के उत्पन्न होने पर जिला प्रशासन के साथ सहयोग करें. उत्तर प्रदेश सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है.

लखनऊ: उत्तराखंड में नंदादेवी ग्लेशियर का एक भाग टूटकर ऋषिगंगा नदी पर बने पावर प्रोजेक्ट डैम पर गिर गया है, जिससे वहां भारी तबाही हुई है. करीब 150 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड सरकार के साथ खड़ी है.

मीडिया से बातचीत करते सीएम योगी.

डैम पर ग्लेशियर गिरने से उत्पन्न तेज जल बहाव की स्थिति के दृष्टिगत मुख्यमंत्री के निर्देश पर यूपी में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों को लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने एसडीआरएफ को भी अलर्ट कर दिया है.

रखी जा रही है निगरानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रविवार को उत्तराखंड में नंदादेवी ग्लेशियर के एक भाग के टूटकर ऋषिगंगा नदी पर बने पावर प्रोजेक्ट डैम पर गिरने की सूचना प्राप्त हुई है. इससे अलकनंदा नदी में जल प्रवाह अचानक बढ़ गया है. बांध टूटने से उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों में जल स्तर की निरंतर निगरानी की जा रही है. जलस्तर बढ़ने की दशा में आवश्यकता पड़ने पर गंगा नदी के किनारे बसे लोगों को वहां से अन्य जगह पर भेजा जाएगा. राहत और बचाव के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड सरकार के साथ खड़ी है. उत्तराखंड सरकार को आवश्यकता पड़ने पर सभी आवश्यक मदद दी जाएगी.

अफवाह न फैलाएं
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें और न ही अफवाह फैलाएं. स्वयं सतर्कता बरतते हुए लोग नदी के किनारे न जाएं. किसी विषम परिस्थिति के उत्पन्न होने पर जिला प्रशासन के साथ सहयोग करें. उत्तर प्रदेश सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है.

Last Updated : Feb 7, 2021, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.