लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीम-11 के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने पर विस्तार से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने देशभर में फैले उत्तर प्रदेश के श्रमिकों से अपील की है कि वे जहां पर हैं वहीं रुकें. सारे श्रमिक वहां के स्थानीय प्रशासन और सरकार से संपर्क बनाए रखें. सीएम ने कहा कि कोई भी अपने घर के लिए पैदल ना निकले, सरकार सभी श्रमिकों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाएगी आप सरकार पर भरोसा रखें.
सीएम ने की लोगों से अपील-
सभी कामगारों और श्रमिकों के घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की प्रक्रिया में सीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग ने 6 लाख लोगों के लिए क्वारंटाइन सेंटर, शेल्टर होम और कम्युनिटी किचन तैयार कराए हैं. सीएम योगी ने सभी राज्यों में फंसे यूपी के कामगारों और श्रमिकों से भावुक अपील की है. उन्होंने कहा कि संबंधित राज्यों की सरकारों से संपर्क करके सभी को घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की विस्तृत कार्य योजना तैयार हो रही है, इसलिए जहां हैं वहीं रहें, राज्य सरकारों के संपर्क में रहें और पैदल ना चलें.
कई लोगों की सुरक्षित हुई घर वापसी
बता दें, कि घर वापसी के लिए यूपी सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर यूपी के कामगारों और श्रमिकों का विस्तृत ब्योरा, नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ ही सभी की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है. सीएम ने बताया कि गुरूवार को मध्य प्रदेश से, शुक्रवार को गुजरात से श्रमिक लाए जाएंगे.
इससे पहले दिल्ली से 28 मार्च को 40 हजार श्रमिकोंं और कामगारों को, हरियाणा और राजस्थान से 50 हजार प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया है. हरियाणा से 12 हजार प्रवासियों की यूपी में सुरक्षित वापसी कराई गई, राजस्थान के कोटा से 11,500 छात्रों को लेकर मेडिकल जांच के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन कराया गया है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से ही 15,000 छात्रों को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में उनके घर भेजा गया.
राज्यों के मुख्यमंत्रियों को यूपी के प्रवासियों का सहयोग करने के लिए लिखा पत्र
दूसरे राज्यों में फंसे यूपी वासियों की समस्याओं के निदान के लिए 29 मार्च को ही नोडल अधिकारी के तौर पर एक आईएएस और आईपीएस अफसर को तैनात किया गया था. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को यूपी के प्रवासियों का सहयोग करने के लिए पत्र लिखा गया था. कोरोना से हर तरह से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेवल-1, लेवल- 2 और लेवल- 3 के कोविड-19 अस्पतालों की क्षमता विस्तार करके 52,000 बेड तैयार कराए जाने के निर्देश दिए हैं.