ETV Bharat / state

देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला सर्वसमावेशी है ये बजट: सीएम योगी - बजट पर प्रतिक्रिया

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट 2022-23 पेश कर दिया है. जिसके बाद नेताओं और विपक्ष की प्रतिक्रिया आनी शुरु हो गई गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बजट को सर्वसमावेशी और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने वाला बताया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 10:08 PM IST

लखनऊ: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा कि केंद्रीय बजट आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करने वाला, सर्वसमावेशी और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने वाला है. इस बजट का हम स्वागत करते हैं.

सीएम योगी ने कहा कि किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिये प्रगतिशील बजट प्रस्तुत करने के लिए हम प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री का आभार प्रकट करते हैं. बजट में महत्वपूर्ण प्रावधान एमएसपी और किसानों की आय को दोगुना करने वाला है. ये वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करता है. युवाओं के लिए की गई 60 लाख नौकरियों की घोषणा यूपी के नौजवानों को आगे बढ़ने में सहायक है. सीएम ने कहा कि ये बजट महिला सशक्तिकरण को भी आगे बढ़ाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट से यूपी को जोड़ना महत्वपूर्णं है. यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ

सबसे हितकारी बजट

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि केंद्रीय बजट देश की खुशहाली और उत्तर प्रदेश के विकास को और भी गति देने वाला बजट है. गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं की प्रगति का बजट है, यह सबके लिए हितकारी बजट है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बड़ा राज्य होने के कारण उत्तर प्रदेश को इस बजट में सबसे ज्यादा मिला है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को प्रदेश की जनता की ओर से धन्यवाद भी दिया.

इसे भी पढ़ें- Union Budget 2022 : लोक सभा में वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण, जानिए मुख्य बिंदु

आर्थिक मजबूती देने वाला है बजट

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्रीय बजट को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि यह देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के साथ विकास को रफ्तार देगा. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव पर मोदी सरकार का यह बजट क्रांतिकारी और ऐतिहासिक है. मोदी हैं तो मुमकिन है को चरितार्थ करते हुए यह आम आदमी की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के साथ देश की आर्थिक मजबूती देने वाला है.

इस बजट का स्वागत है

संसदीय कार्यमंत्री और वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में किसानों के लिए, नौजवानों के रोजगार के लिए, महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए, जो नई व्यवस्थाएं की गईं हैं, वह निश्चित रूप से प्रदेश के किसानों, युवाओं और महिलाओं के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. उन्होंने कहा कि निजी निवेश को बढ़ाकर देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने के साथ-साथ गरीबी मिटाने, गरीबों को रोजगार, आवास, खाद्यान्न और स्वास्थ्य आधारित बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में भविष्यवादी, प्रगतिशील समावेशी बजट 2022-23 का स्वागत है.

यूपी के विकास के लिए खोली नई राह

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने मंगलवार को कहा कि आम बजट चुनावी फायदे के लिए नहीं है. मगर यह कहा जा सकता है कि इस बजट ने यूपी की झोली भर दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ भारत मिशन केन-बेतवा परियोजना और नए एक्सप्रेस वे के जरिए केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास की नई राह इस बजट के जरिए खोल दी है. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनको सपने में भगवान नजर आते हैं, उसी स्वप्न में भगवान उनसे पूछ रहे हैं कि जब कोरोना काल में उसकी सृष्टि करहा रही थी तब वह कहां थे ?

हाशिए पर रहे लोगों के सशक्त बना रही सरकार

केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह आधुनिक और आत्मनिर्भर भारत के लिए भविष्य के दृष्टिकोण के साथ सभी क्षेत्रों में विकास परक बजट पेश किया गया है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि बजट 2022 भारत को विश्व की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने की ओर एक बड़ा कदम है. हमारी सरकार गरीबी और हाशिए पर रह रहे लोगों को सशक्त बनाने में जुटी है.

बजट से लोगों को लाभ

राज्यमंत्री संजीव गोयल सिक्का ने बजट को लेकर कहा कि जो भी बजट आया है, इसमें कुछ लोगों को लाभ भी मिला है. रसोई गैस की बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने कहा कि पहले भी रसोई के दाम कुछ कम नहीं थे, लेकिन अब सब्सिडी ग्राहक को नहीं मिल रही है. कोरोना के चलते वह रुक गई होगी, लेकिन उसको भी जल्दी शुरू कर दिया जाएगा.

संसद में आम बजट 2022-23 मंगलवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. बता दें कि यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट है. इस बजट में आयकर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे आम आदमी की उम्मीदें चकनाचूर हो गई हैं. हालांकि, कॉरपोरेट कर में राहत दी गई है. साथ ही क्रिप्टोकरेंसी से कमाई पर 30 प्रतिशत टैक्स लगाने का प्रावधान भी है. इस दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी.

लखनऊ: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा कि केंद्रीय बजट आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करने वाला, सर्वसमावेशी और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने वाला है. इस बजट का हम स्वागत करते हैं.

सीएम योगी ने कहा कि किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिये प्रगतिशील बजट प्रस्तुत करने के लिए हम प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री का आभार प्रकट करते हैं. बजट में महत्वपूर्ण प्रावधान एमएसपी और किसानों की आय को दोगुना करने वाला है. ये वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करता है. युवाओं के लिए की गई 60 लाख नौकरियों की घोषणा यूपी के नौजवानों को आगे बढ़ने में सहायक है. सीएम ने कहा कि ये बजट महिला सशक्तिकरण को भी आगे बढ़ाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट से यूपी को जोड़ना महत्वपूर्णं है. यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ

सबसे हितकारी बजट

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि केंद्रीय बजट देश की खुशहाली और उत्तर प्रदेश के विकास को और भी गति देने वाला बजट है. गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं की प्रगति का बजट है, यह सबके लिए हितकारी बजट है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बड़ा राज्य होने के कारण उत्तर प्रदेश को इस बजट में सबसे ज्यादा मिला है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को प्रदेश की जनता की ओर से धन्यवाद भी दिया.

इसे भी पढ़ें- Union Budget 2022 : लोक सभा में वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण, जानिए मुख्य बिंदु

आर्थिक मजबूती देने वाला है बजट

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्रीय बजट को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि यह देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के साथ विकास को रफ्तार देगा. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव पर मोदी सरकार का यह बजट क्रांतिकारी और ऐतिहासिक है. मोदी हैं तो मुमकिन है को चरितार्थ करते हुए यह आम आदमी की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के साथ देश की आर्थिक मजबूती देने वाला है.

इस बजट का स्वागत है

संसदीय कार्यमंत्री और वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में किसानों के लिए, नौजवानों के रोजगार के लिए, महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए, जो नई व्यवस्थाएं की गईं हैं, वह निश्चित रूप से प्रदेश के किसानों, युवाओं और महिलाओं के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. उन्होंने कहा कि निजी निवेश को बढ़ाकर देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने के साथ-साथ गरीबी मिटाने, गरीबों को रोजगार, आवास, खाद्यान्न और स्वास्थ्य आधारित बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में भविष्यवादी, प्रगतिशील समावेशी बजट 2022-23 का स्वागत है.

यूपी के विकास के लिए खोली नई राह

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने मंगलवार को कहा कि आम बजट चुनावी फायदे के लिए नहीं है. मगर यह कहा जा सकता है कि इस बजट ने यूपी की झोली भर दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ भारत मिशन केन-बेतवा परियोजना और नए एक्सप्रेस वे के जरिए केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास की नई राह इस बजट के जरिए खोल दी है. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनको सपने में भगवान नजर आते हैं, उसी स्वप्न में भगवान उनसे पूछ रहे हैं कि जब कोरोना काल में उसकी सृष्टि करहा रही थी तब वह कहां थे ?

हाशिए पर रहे लोगों के सशक्त बना रही सरकार

केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह आधुनिक और आत्मनिर्भर भारत के लिए भविष्य के दृष्टिकोण के साथ सभी क्षेत्रों में विकास परक बजट पेश किया गया है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि बजट 2022 भारत को विश्व की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने की ओर एक बड़ा कदम है. हमारी सरकार गरीबी और हाशिए पर रह रहे लोगों को सशक्त बनाने में जुटी है.

बजट से लोगों को लाभ

राज्यमंत्री संजीव गोयल सिक्का ने बजट को लेकर कहा कि जो भी बजट आया है, इसमें कुछ लोगों को लाभ भी मिला है. रसोई गैस की बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने कहा कि पहले भी रसोई के दाम कुछ कम नहीं थे, लेकिन अब सब्सिडी ग्राहक को नहीं मिल रही है. कोरोना के चलते वह रुक गई होगी, लेकिन उसको भी जल्दी शुरू कर दिया जाएगा.

संसद में आम बजट 2022-23 मंगलवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. बता दें कि यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट है. इस बजट में आयकर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे आम आदमी की उम्मीदें चकनाचूर हो गई हैं. हालांकि, कॉरपोरेट कर में राहत दी गई है. साथ ही क्रिप्टोकरेंसी से कमाई पर 30 प्रतिशत टैक्स लगाने का प्रावधान भी है. इस दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी.

Last Updated : Feb 1, 2022, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.