लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अब अधिकारियों को लेकर सख्त होते नजर आ रही है. मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्री एलान कर रहे हैं कि वह लापरवाह, कामचोर और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. ऐसे में इसे भाजपा का वह दांव माना जा सकता है, जिससे सरकार अपनी छवि सुधारना चाहती है.
सीएम योगी ने दिखाए कड़े तेवर
- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए.
- उन्होंने कई अधिकारियों को जेल भेजने की धमकी भी दी.
- मीटिंग में मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि काम में लापरवाही करने वाले और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को जबरन रिटायर कर दिया जाए.
- सरकार पुलिस महकमे के आधा दर्जन आईपीएस अधिकारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्त करने की भी तैयारी में है.
- सरकार का कहना है कि वह भ्रष्टाचार के मामले में किसी कीमत पर समझौता नहीं करेंगी.
- मुख्यमंत्री ऐसे अधिकारियों की सूची तैयार करा रही है जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.