लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ती ठंड को देखते हुए राहत आयुक्त कार्यालय को पूरे प्रदेश में रैन बसेरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सख्त लहजों में उन्होंने कहा है कि अगले तीन दिन में रैन बसेरों की सुरक्षा, साफ-सफाई का प्रबंध करते हुए इन्हें स्थापित कर दिया जाए। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रैन बसेरों में गार्ड की व्यवस्था भी की जाए.
अस्पतालों में भी रैन बसेरों की हो व्यवस्था
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि नगर मजिस्ट्रेट, तहसील स्तर पर तहसीलदार और थाना स्तर पर थाना अध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि फुटपाथ पर सोए लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाया जाए. अस्पताल परिसर में खुले में सो रहे मरीजों के तीमारदारों के लिए भी व्यवस्था की जाए. चिकित्सालय परिसर में रैन बसेरा की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि कंबल वितरण और अलाव जलाने के लिए सभी प्रबंध अभी से कर लिया जाए ताकि जरूरतमंदों को समय से राहत पहुंचाई जा सके.
19.25 करोड़ रुपये हो चुके हैं जारी
प्रदेश के राजस्व विभाग द्वारा आगामी शीत लहर में राहत कार्य के लिए धनराशि जारी कर दी गई है. इसके तहत कंबल वितरण के लिए सभी जिलों को प्रति तहसील पांच लाख रुपये और अलाव के लिए प्रति तहसील 50 हजार रुपये की धनराशि भेजी गई है. इस प्रकार कुल 19.25 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है.