ETV Bharat / state

मरीजों के लिए टेली-कंसल्टेंसी पर दिया जाए जोरः सीएम - फोन पर चिकित्सा सुविधा

कोरोना महामारी के दौर में सभी अस्पतालों में ओपीडी बंद है. ऐसे में इलाज की सुविधाओं को लेकर सीएम योगी ने तमाम दिशा-निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 3:28 PM IST

लखनऊः प्रदेश में होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे कोविड मरीजों और नॉन-कोविड मरीजों के इलाज के लिए टेली कंसल्टेंसी (फोन पर परामर्श) को और मजबूत किए जाने पर जोर दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उच्चाधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में प्रदेश के अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं स्थगित हैं. ऐसे में टेली कंसल्टेशन को बढ़ावा दिया जाए. कोविड होम आइसोलेशन और नॉन कोविड मरीजों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की सूची का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए.

मंत्री की निगरानी में वितरित हो मेडिकल किट
सीएम योगी ने कहा है कि होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों से सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से हर दिन संवाद बनाया जाए. उन्हें न्यूनतम एक सप्ताह की अवधि के लिए मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए. स्वास्थ्य मंत्री के स्तर से मेडिकल किट वितरण व्यवस्था की जिलेवार समीक्षा की जाए. सीएमओ की जवाबदेही तय की जाए. दवाओं का कोई अभाव नहीं है. अस्पतालों में इलाजरत मरीजों से हर दिन संवाद बनाया जाए.

राज्य में ऑक्सीजन की कमी नहीं
ऑक्सीजन की आपूर्ति हर दिन बढ़ती जा रही है. रुड़की, काशीपुर, मोदीनगर के साथ-साथ बोकारो आदि प्लांट से लगातार आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही है. एमएसएमई इकाइयों को भी सीधे अस्पतालों से लिंक कर आपूर्ति कराई जा रही है. टाटा और रिलायंस समूहों की ओर से भी प्रदेश को ऑक्सीजन आपूर्ति का प्रस्ताव मिला है. संबंधित लोगों से संवाद कर तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए.

ऑक्सीजन टैंकर बढ़ाने पर सीएम का जोर
सभी जिलों के प्रत्येक छोटे-बड़े अस्पताल की स्थिति पर नजर रखी जाए. जिसे भी जरूरत होगी, ऑक्सीजन जरूर मुहैया कराई जाए. ऑक्सीजन के सुचारु आपूर्ति-वितरण के लिए प्रदेश के सात संस्थाओं द्वारा ऑक्सीजन की ऑडिट भी कराई जा रही है. ऑक्सीजन टैंकरों की संख्या बढ़ाए जाने के संबंध में विशेष प्रयास की जरूरत है. इसमें भारत सरकार से भी सहयोग प्राप्त किया जा सकता है. ऑक्सीजन टैंकर को जीपीएस से जोड़ते हुए इनके संचालन की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाए.

मरीज का हर हाल में हो इलाज
कोई भी सरकारी अथवा निजी अस्पताल बेड उपलब्ध होने पर कोविड पॉजिटिव मरीज को भर्ती के लिए मना नहीं कर सकता है. यदि सरकारी अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं है, तो संबंधित अस्पताल उसे निजी चिकित्सालय में रेफर करेगा. निजी हॉस्पिटल में मरीज भुगतान के आधार पर उपचार कराने में यदि सक्षम नहीं होगा तो ऐसी दशा में राज्य सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत अनुमन्य दर पर वहां उसके इलाज का भुगतान करेगी.

जिलेवार हो सूची तैयार
कोविड से लड़ाई जीत चुके बहुत से लोग मरीजों की सेवा के इच्छुक हैं. ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. इनकी जिलेवार सूची तैयार कराएं. इनमें चिकित्सक होंगे, सैन्य कर्मी होंगे, पैरामेडिकल स्टाफ आदि हो सकते हैं. आवश्यकतानुसार अस्पतालों व अन्य व्यवस्था में इनकी सेवाएं ली जाएं.

निजी अस्पतालों को रेमडेसीवीर उपलब्ध कराई जाए
रेमडेसीवीर जैसी किसी भी जीवनरक्षक दवा का प्रदेश में अभाव नहीं है. हर दिन इसकी आपूर्ति बढ़ रही है. जिलों की मांग को देखते हुए रेमडेसीवीर के पर्याप्त वॉयल उपलब्ध कराए जाएं. सरकारी अस्पतालों में यह इंजेक्शन निःशुल्क उपलब्ध है. जरूरत होगी तो निजी अस्पतालों को भी तय दरों पर रेमडेसीवीर मुहैया कराई जाए. इसके साथ-साथ इसकी कालाबाजारी पर पुलिस लगातार नजर रखे.

आठ लाख लोग संक्रमण मुक्त
सीएम योगी ने कहा कि विगत 24 घंटों में प्रदेश में 26,719 लोग उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में अब तक 8.04 लाख से अधिक लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. यह सुखद स्थिति 'दवाई भी-कड़ाई भी' के सूत्र को प्रभावी ढंग से अमल में लाने का परिणाम है. हमें टेस्टिंग और ट्रेसिंग को दोगुनी क्षमता में बढ़ाने की जरूरत है. इस दिशा में कार्रवाई की जाए.

इसे भी पढ़ेंः झारखंड से ऑक्सीजन टैंकर की दूसरी खेप पहुंची लखनऊ

कंट्रोल सेंटर से आवंटित अस्पताल को भर्ती करना होगा मरीज
इंटीग्रेटेड कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर से मरीज को जो अस्पताल आवंटित किया गया है, वहां उसे एडमिट करना अनिवार्य है. जिलाधिकारी यह सुनिश्चित कराएं, अन्यथा की दशा में जिम्मेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री कार्यालय से इसकी मॉनिटरिंग की जाए.

लखनऊः प्रदेश में होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे कोविड मरीजों और नॉन-कोविड मरीजों के इलाज के लिए टेली कंसल्टेंसी (फोन पर परामर्श) को और मजबूत किए जाने पर जोर दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उच्चाधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में प्रदेश के अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं स्थगित हैं. ऐसे में टेली कंसल्टेशन को बढ़ावा दिया जाए. कोविड होम आइसोलेशन और नॉन कोविड मरीजों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की सूची का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए.

मंत्री की निगरानी में वितरित हो मेडिकल किट
सीएम योगी ने कहा है कि होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों से सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से हर दिन संवाद बनाया जाए. उन्हें न्यूनतम एक सप्ताह की अवधि के लिए मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए. स्वास्थ्य मंत्री के स्तर से मेडिकल किट वितरण व्यवस्था की जिलेवार समीक्षा की जाए. सीएमओ की जवाबदेही तय की जाए. दवाओं का कोई अभाव नहीं है. अस्पतालों में इलाजरत मरीजों से हर दिन संवाद बनाया जाए.

राज्य में ऑक्सीजन की कमी नहीं
ऑक्सीजन की आपूर्ति हर दिन बढ़ती जा रही है. रुड़की, काशीपुर, मोदीनगर के साथ-साथ बोकारो आदि प्लांट से लगातार आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही है. एमएसएमई इकाइयों को भी सीधे अस्पतालों से लिंक कर आपूर्ति कराई जा रही है. टाटा और रिलायंस समूहों की ओर से भी प्रदेश को ऑक्सीजन आपूर्ति का प्रस्ताव मिला है. संबंधित लोगों से संवाद कर तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए.

ऑक्सीजन टैंकर बढ़ाने पर सीएम का जोर
सभी जिलों के प्रत्येक छोटे-बड़े अस्पताल की स्थिति पर नजर रखी जाए. जिसे भी जरूरत होगी, ऑक्सीजन जरूर मुहैया कराई जाए. ऑक्सीजन के सुचारु आपूर्ति-वितरण के लिए प्रदेश के सात संस्थाओं द्वारा ऑक्सीजन की ऑडिट भी कराई जा रही है. ऑक्सीजन टैंकरों की संख्या बढ़ाए जाने के संबंध में विशेष प्रयास की जरूरत है. इसमें भारत सरकार से भी सहयोग प्राप्त किया जा सकता है. ऑक्सीजन टैंकर को जीपीएस से जोड़ते हुए इनके संचालन की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाए.

मरीज का हर हाल में हो इलाज
कोई भी सरकारी अथवा निजी अस्पताल बेड उपलब्ध होने पर कोविड पॉजिटिव मरीज को भर्ती के लिए मना नहीं कर सकता है. यदि सरकारी अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं है, तो संबंधित अस्पताल उसे निजी चिकित्सालय में रेफर करेगा. निजी हॉस्पिटल में मरीज भुगतान के आधार पर उपचार कराने में यदि सक्षम नहीं होगा तो ऐसी दशा में राज्य सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत अनुमन्य दर पर वहां उसके इलाज का भुगतान करेगी.

जिलेवार हो सूची तैयार
कोविड से लड़ाई जीत चुके बहुत से लोग मरीजों की सेवा के इच्छुक हैं. ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. इनकी जिलेवार सूची तैयार कराएं. इनमें चिकित्सक होंगे, सैन्य कर्मी होंगे, पैरामेडिकल स्टाफ आदि हो सकते हैं. आवश्यकतानुसार अस्पतालों व अन्य व्यवस्था में इनकी सेवाएं ली जाएं.

निजी अस्पतालों को रेमडेसीवीर उपलब्ध कराई जाए
रेमडेसीवीर जैसी किसी भी जीवनरक्षक दवा का प्रदेश में अभाव नहीं है. हर दिन इसकी आपूर्ति बढ़ रही है. जिलों की मांग को देखते हुए रेमडेसीवीर के पर्याप्त वॉयल उपलब्ध कराए जाएं. सरकारी अस्पतालों में यह इंजेक्शन निःशुल्क उपलब्ध है. जरूरत होगी तो निजी अस्पतालों को भी तय दरों पर रेमडेसीवीर मुहैया कराई जाए. इसके साथ-साथ इसकी कालाबाजारी पर पुलिस लगातार नजर रखे.

आठ लाख लोग संक्रमण मुक्त
सीएम योगी ने कहा कि विगत 24 घंटों में प्रदेश में 26,719 लोग उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में अब तक 8.04 लाख से अधिक लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. यह सुखद स्थिति 'दवाई भी-कड़ाई भी' के सूत्र को प्रभावी ढंग से अमल में लाने का परिणाम है. हमें टेस्टिंग और ट्रेसिंग को दोगुनी क्षमता में बढ़ाने की जरूरत है. इस दिशा में कार्रवाई की जाए.

इसे भी पढ़ेंः झारखंड से ऑक्सीजन टैंकर की दूसरी खेप पहुंची लखनऊ

कंट्रोल सेंटर से आवंटित अस्पताल को भर्ती करना होगा मरीज
इंटीग्रेटेड कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर से मरीज को जो अस्पताल आवंटित किया गया है, वहां उसे एडमिट करना अनिवार्य है. जिलाधिकारी यह सुनिश्चित कराएं, अन्यथा की दशा में जिम्मेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री कार्यालय से इसकी मॉनिटरिंग की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.