ETV Bharat / state

कोविड की रोकथाम के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का हो पालन: CM योगी

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पूरे प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और इसके प्रबन्धन की जानकारी लेने के लिए समीक्षा बैठक की. उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड की रोकथाम के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में किया जाए.

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 8:01 PM IST

समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पूरे प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और इसके प्रबन्धन को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड की रोकथाम के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन हर हाल में किया जाए. कोविड टेस्टिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग प्रभावी ढंग से की जाए.

'अस्पतालों में बैठक करें डीएम'

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर्स में तथा कोविड अस्पतालों में सुबह-शाम बैठक कर स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए. कहा कि सभी जिलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि लोग मास्क का उपयोग हर हाल में करें. उन्होंने कहा कि समय-समय पर हाथ धोना, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग, भीड़ इकट्ठी न होने देना आदि मानकों का अनुपालन भी किया जाए.

'व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए'

मुख्यमंत्री ने सभी कार्यालयों में स्थापित कोविड-19 हेल्प डेस्क के सुचारु संचालन के भी निर्देश दिए. इन डेस्क पर सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था हो. कोविड से बचाव के बारे में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए. इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक उपयोग किया जाए. प्रमुख चौराहों, बाजारों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगों को कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी जाए.

'अभी संकट टला नहीं'

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इसके लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए. वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाई जाए. लोगों को वैक्सीन के फायदे के बारे में बताया जाए. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का संकट टला नहीं है. अतः हर प्रकार की सावधानी बरती जाए.

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पूरे प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और इसके प्रबन्धन को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड की रोकथाम के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन हर हाल में किया जाए. कोविड टेस्टिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग प्रभावी ढंग से की जाए.

'अस्पतालों में बैठक करें डीएम'

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर्स में तथा कोविड अस्पतालों में सुबह-शाम बैठक कर स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए. कहा कि सभी जिलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि लोग मास्क का उपयोग हर हाल में करें. उन्होंने कहा कि समय-समय पर हाथ धोना, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग, भीड़ इकट्ठी न होने देना आदि मानकों का अनुपालन भी किया जाए.

'व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए'

मुख्यमंत्री ने सभी कार्यालयों में स्थापित कोविड-19 हेल्प डेस्क के सुचारु संचालन के भी निर्देश दिए. इन डेस्क पर सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था हो. कोविड से बचाव के बारे में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए. इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक उपयोग किया जाए. प्रमुख चौराहों, बाजारों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगों को कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी जाए.

'अभी संकट टला नहीं'

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इसके लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए. वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाई जाए. लोगों को वैक्सीन के फायदे के बारे में बताया जाए. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का संकट टला नहीं है. अतः हर प्रकार की सावधानी बरती जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.