ETV Bharat / state

सीएम योगी ने लखनऊ मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा की - हृदय नारायण दीक्षित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर शाम वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से लखनऊ मण्डल के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से संवाद किया और निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में फीडबैक लिया. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने अधिकारियों को समय से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने लखनऊ मंडल के विकास कार्यों  समीक्षा की.
सीएम योगी ने लखनऊ मंडल के विकास कार्यों समीक्षा की.
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 3:42 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर शाम वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से लखनऊ मण्डल के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से संवाद किया और निर्माण कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में फीडबैक लिया. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा और इस सम्बन्ध में अधिकारियों को तत्काल दिशा-निर्देश दिए जाने की सराहना की.

'सार्वजनिक धन का दुरुपयोग कतई न हो'
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से संवाद एवं समन्वय बनाते हुए परियोजनाओं को गुणवत्तापरक और समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए. उन्होंने कहा कि हर स्तर पर बेहतर संवाद बनाते हुए समस्याओं का प्रभावी समाधान किया जाए. शिलान्यास व लोकार्पण के कार्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराए जाएं. जनप्रतिनिधियों द्वारा संज्ञान में लाए गए प्रकरणों का समुचित निस्तारण स्थानीय स्तर पर किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजनाओं का समयबद्ध ढंग से पूर्ण होना और गुणवत्तापरक होना आवश्यक है. इससे जनता को इन योजनाओं का लाभ मिलता है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता इस प्रकार की हो कि वे जनविश्वास का प्रतीक बनें. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक धन का दुरुपयोग कतई न हो. ऐसा पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.


'अस्पताल प्रभावी ढंग से रहें कार्यशील'
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत सतर्कता व बचाव के उपायों को अपनाते हुए विकास गतिविधियों को संचालित करना है. कोविड का खतरा निरन्तर बना हुआ है. व्यापक बचाव व उपचार की और बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. अस्पताल प्रभावी ढंग से कार्यशील रहें. टेस्टिंग, काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग और डोर-टू-डोर सर्वे व्यापक पैमाने पर हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में ग्राम सचिवालय का निर्माण हो रहा है. यहां विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी. ग्राम सचिवालय का उपयोग सामुदायिक गतिविधियों जैसे-बारात घर आदि के लिए भी किया जा सकेगा.

'साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए सुनिश्चित'
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ग्राम सचिवालय के निर्माण के लिए भूमि का चिन्हांकन जनप्रतिनिधियों के समन्वय से करें और प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त कर लें. इसी प्रकार सामुदायिक शौचालय के लिए स्थल का चयन व्यापक जनहित के दृष्टिगत किया जाए. शौचालयों की साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी एवं अमृत योजना के कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल, सीवरेज, सेप्टेज प्रबन्धन के सम्बन्ध में समयबद्ध ढंग से कार्य योजना बनाते हुए इन योजनाओं को पूर्ण किया जाए. जहां अमृत योजना के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, वहां कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं. उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक है. पेयजल योजनाओं के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए जाएं. यह योजनाएं सेल्फ सस्टेनेबल हों.

लखनऊ में कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ाई जाए
मुख्यमंत्री ने सभी सम्बन्धित विभागों को वर्षा के बाद सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत व नवनिर्माण की कार्यवाही भी प्राथमिकता के आधार पर की जाए. इनमें गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए. विद्युत विभाग रोस्टर के अनुरूप बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करे. आपूर्ति के लिए जर्जर तारों को बदला जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद लखनऊ में कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ायी जाए. आरटीपीसीआर द्वारा कम से एक तिहाई टेस्ट किए जाएं.

हाई रिस्क ग्रुप की टेस्टिंग पर हो फोकस्ड
उन्होंने कहा कि टेस्ट फोकस्ड होने चाहिए. रिकवरी रेट को बेहतर किया जाए. हाई रिस्क ग्रुप की फोकस्ड टेस्टिंग हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 16 जनपदों में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए वरिष्ठ नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं. जनपद लखनऊ के लिए तैनात अधिकारी कल से कोविड-19 के नियंत्रण के सम्बन्ध में समन्वय करेंगे. लखनऊ में संक्रमण के सम्बन्ध में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
मुख्यमंत्री ने उन्नाव में कोविड एल-2 अस्पताल को प्रभावी ढंग से क्रियाशील करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके बेहतर संचालन से रिकवरी रेट में वृद्धि होगी. उन्होंने उन्नाव जनपद में डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम की मरम्मत के सम्बन्ध में कार्य योजना प्रस्तावित किए जाने के निर्देश दिए.

एल-2 कोविड अस्पताल के हर बेड पर आक्सीजन की सुविधा कराई जाए उपलब्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्सेनिक-फ्लोराइड से प्रभावित गांवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने व्यापक कार्य योजना बनायी है. आर्सेनिक/फ्लोराइड से प्रभावित गांवों में यदि पाइप पेयजल की व्यवस्था नहीं है, तो उसकी व्यवस्था की जाए. ऐसे गांव योजना से आच्छादित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने हरदोई में सर्विलांस बढ़ाए जाने एवं कोविड संक्रमण से बचाव के उपाय अपनाने के लिए आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए बेहतर कार्य योजना बनायी जाए. उन्होंने जनपद लखीमपुर खीरी में थारू समुदाय से सम्बन्धित थारू हट आदि का संचालन स्थानीय महिला स्वयंसेवी समूहों द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि एल-2 कोविड अस्पताल के हर बेड पर आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करायी जाए.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर शाम वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से लखनऊ मण्डल के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से संवाद किया और निर्माण कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में फीडबैक लिया. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा और इस सम्बन्ध में अधिकारियों को तत्काल दिशा-निर्देश दिए जाने की सराहना की.

'सार्वजनिक धन का दुरुपयोग कतई न हो'
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से संवाद एवं समन्वय बनाते हुए परियोजनाओं को गुणवत्तापरक और समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए. उन्होंने कहा कि हर स्तर पर बेहतर संवाद बनाते हुए समस्याओं का प्रभावी समाधान किया जाए. शिलान्यास व लोकार्पण के कार्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराए जाएं. जनप्रतिनिधियों द्वारा संज्ञान में लाए गए प्रकरणों का समुचित निस्तारण स्थानीय स्तर पर किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजनाओं का समयबद्ध ढंग से पूर्ण होना और गुणवत्तापरक होना आवश्यक है. इससे जनता को इन योजनाओं का लाभ मिलता है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता इस प्रकार की हो कि वे जनविश्वास का प्रतीक बनें. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक धन का दुरुपयोग कतई न हो. ऐसा पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.


'अस्पताल प्रभावी ढंग से रहें कार्यशील'
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत सतर्कता व बचाव के उपायों को अपनाते हुए विकास गतिविधियों को संचालित करना है. कोविड का खतरा निरन्तर बना हुआ है. व्यापक बचाव व उपचार की और बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. अस्पताल प्रभावी ढंग से कार्यशील रहें. टेस्टिंग, काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग और डोर-टू-डोर सर्वे व्यापक पैमाने पर हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में ग्राम सचिवालय का निर्माण हो रहा है. यहां विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी. ग्राम सचिवालय का उपयोग सामुदायिक गतिविधियों जैसे-बारात घर आदि के लिए भी किया जा सकेगा.

'साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए सुनिश्चित'
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ग्राम सचिवालय के निर्माण के लिए भूमि का चिन्हांकन जनप्रतिनिधियों के समन्वय से करें और प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त कर लें. इसी प्रकार सामुदायिक शौचालय के लिए स्थल का चयन व्यापक जनहित के दृष्टिगत किया जाए. शौचालयों की साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी एवं अमृत योजना के कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल, सीवरेज, सेप्टेज प्रबन्धन के सम्बन्ध में समयबद्ध ढंग से कार्य योजना बनाते हुए इन योजनाओं को पूर्ण किया जाए. जहां अमृत योजना के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, वहां कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं. उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक है. पेयजल योजनाओं के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए जाएं. यह योजनाएं सेल्फ सस्टेनेबल हों.

लखनऊ में कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ाई जाए
मुख्यमंत्री ने सभी सम्बन्धित विभागों को वर्षा के बाद सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत व नवनिर्माण की कार्यवाही भी प्राथमिकता के आधार पर की जाए. इनमें गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए. विद्युत विभाग रोस्टर के अनुरूप बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करे. आपूर्ति के लिए जर्जर तारों को बदला जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद लखनऊ में कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ायी जाए. आरटीपीसीआर द्वारा कम से एक तिहाई टेस्ट किए जाएं.

हाई रिस्क ग्रुप की टेस्टिंग पर हो फोकस्ड
उन्होंने कहा कि टेस्ट फोकस्ड होने चाहिए. रिकवरी रेट को बेहतर किया जाए. हाई रिस्क ग्रुप की फोकस्ड टेस्टिंग हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 16 जनपदों में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए वरिष्ठ नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं. जनपद लखनऊ के लिए तैनात अधिकारी कल से कोविड-19 के नियंत्रण के सम्बन्ध में समन्वय करेंगे. लखनऊ में संक्रमण के सम्बन्ध में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
मुख्यमंत्री ने उन्नाव में कोविड एल-2 अस्पताल को प्रभावी ढंग से क्रियाशील करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके बेहतर संचालन से रिकवरी रेट में वृद्धि होगी. उन्होंने उन्नाव जनपद में डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम की मरम्मत के सम्बन्ध में कार्य योजना प्रस्तावित किए जाने के निर्देश दिए.

एल-2 कोविड अस्पताल के हर बेड पर आक्सीजन की सुविधा कराई जाए उपलब्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्सेनिक-फ्लोराइड से प्रभावित गांवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने व्यापक कार्य योजना बनायी है. आर्सेनिक/फ्लोराइड से प्रभावित गांवों में यदि पाइप पेयजल की व्यवस्था नहीं है, तो उसकी व्यवस्था की जाए. ऐसे गांव योजना से आच्छादित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने हरदोई में सर्विलांस बढ़ाए जाने एवं कोविड संक्रमण से बचाव के उपाय अपनाने के लिए आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए बेहतर कार्य योजना बनायी जाए. उन्होंने जनपद लखीमपुर खीरी में थारू समुदाय से सम्बन्धित थारू हट आदि का संचालन स्थानीय महिला स्वयंसेवी समूहों द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि एल-2 कोविड अस्पताल के हर बेड पर आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करायी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.