लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री बूटा सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. शनिवार को जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि बूटा सिंह समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण व उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहे थे.
बिहार के राज्यपाल रहे थे बूटा सिंह
मुख्यमंत्री योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. बूटा सिंह ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में केंद्रीय गृह मंत्री के अलावा कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी निभाई हैं. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के अलावा बूटा सिंह बिहार के राज्यपाल भी रहे. कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार 86 वर्षीय बूटा सिंह का निधन शनिवार को हो गया.