लखनऊ: कानपुर पुलिस कांड में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इनमें डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा भी शामिल थे. वहीं सीएम योगी ने हत्याकांड पर दुख जताते हुए शहीद पुलिसकर्मियों की आर्थिक मदद के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया है. इसी बीच शहीद 8 पुलिस कर्मचारियों में शामिल डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा की पत्नी और बच्चियों ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवाज पहुंचकर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.
देवेंद्र मिश्रा की पत्नी ने लगभग आधे घंटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की. परिजनों ने बताया कि सीएम योगी ने परिवार को सहयोग उपलब्ध कराने और बच्चियों से मिलने के लिए बुलाया था. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवार की हर संभव मदद करने की भी बात कही. साथ ही देवेंद्र मिश्रा की बच्चियों की पढ़ाई को लेकर भी सीएम योगी ने चर्चा की.
शहीद देवेंद्र मिश्रा की बच्चियां वैष्णवी और वैशारदा ने सीएम योगी से मुलाकात की. डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा के परिवार सहित एक शहीद कॉन्स्टेबल के परिजनों ने भी सीएम योगी से मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह